रिपोर्ट : कार्तिक उपाध्याय
हल्द्वानी के ग्रामीण क्षेत्र चांदनी चौक घुड़दौड़ा में स्थित खड़िया फैक्ट्री के प्रदूषण से लगातार ग्रामीण परेशान है,ग्रामीणों ने आज खड़िया फैक्ट्री की धूल से होने वाली परेशानी के संदर्भ में उप जिलाधिकारी हल्द्वानी नैनीताल को पत्र लिखा है
जिसमें ग्रामीणों ने कहा कि उनके घर के पास स्नो व्हाइट खड़िया फैक्ट्री खुले में संचालित हो रही है,जिस कारण यहां से लगातार धूल उड़ रही है जो उनके घरों में पहुंच रही है ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें दिन में तीन से चार बार घर की धुलाई करनी पड़ रही है,साथ ही उनके एवं उनके बच्चों के स्वास्थ्य में भी लगातार खड़िया की धूल के कारण नुकसान हो रहा है
ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी से स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए फैक्ट्री से उड़ रही धूल प्रदूषण को आबादी क्षेत्र में पहुंचने से रोकने के लिए फैक्ट्री मालिक को आदेशित करने का अनुरोध किया है
ग्रामीणों ने पत्र में यह भी लिखा है कि यदि उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए जल्द ही फैक्ट्री से उड़ने वाली धूल का निस्तारण नहीं किया जाता है,तो वह फैक्ट्री के बाहर धरना प्रदर्शन भी कर सकते हैं।
पत्र में हस्ताक्षर करने वाले ग्रामीणों में लक्ष्मण सिंह क्वीरा,भूपेंद्र सिंह मनोला,जय वीर,जगदीश,गुरुचरण सिंह,आनंद क्वीरा,भूपेंद्र क्वीरा,विक्रम सिंह आदि
राज्य की तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहिए उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट से
खबरों के लिए संपर्क करें +917505446477 +919258656798