रिपोर्ट : कार्तिक उपाध्याय
अशासकीय विद्यालयों में कार्यरत मानदेय प्राप्त पीटीए शिक्षको के एक शिष्टमंडल ने कल देर शाम शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत जी के आवास पर अपनी मांगों को लेकर मुलाकात करी।
अध्यक्ष मुकेश चौधरी ने बताया कि ये शिक्षक लंबे समय से अल्पतम मानदेय 10,000 में अपने पदों के सापेक्ष कार्य कर रहे है,ये शिक्षक पूर्ण मनोयोग से विद्यालयों में कार्य कर रहे है
लेकिन उनके सम्मुख घर चलाना मुश्किल हो रहा है,शिक्षक दुर्गम क्षेत्रों में अपनी सेवाए दे रहे है,उन्हे 2016 में शासन से मानदेय मिला किंतु सात वर्ष बीत जाने के बावजूद भी इन्हें तदर्थ नियुक्ति नही मिल पाई है।
वर्ष 2022 में इन शिक्षकों का विषय कैबिनेट में आ रहा था किंतु आदर्श आचार संहिता के कारण उस वक्त कैबिनेट में नहीं आ सका।
शिक्षा मंत्री ने सचिव को निर्देशित किया है,कि इनकी पत्रवाली मंत्री परिषद (कैबिनेट)में भेजे।
इससे बाद शिक्षको में खुशी व उम्मीद की किरण है,सभी शिक्षको ने मंत्री जी का धन्यवाद कियाऔर कहा है कि वो हमारी मांग को अवश्य पूरा करेंगे ऐसा उन्हें विश्वास हैं।
मंत्री जी से मुलाकात करने वाले शिष्टमंडल में विनय कुमार,जयंती उपाध्याय,नीलकंठ व्यास,मनोज कुमार,अमित गिरी,रश्मि,दिनेश आदि मौजूद थे।
राज्य की तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहिए उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट से,खबरों के लिए संपर्क करें।