काशीपुर। आदर्श आचार संहिता लगने से पूर्व आम चुनाव को प्रभावित करने के लिए जसपुर मूल निवासी डॉक्टर धीरेंद्र मोहन गहलोत को राजकीय चिकित्सालय अल्मोड़ा से राजकीय चिकित्सालय जसपुर में अटैच किया गया है।
इस प्रकार का अटैचमेंट किया जाना कहीं ना कहीं नौकरशाही की कार्यप्रणाली के साथ ही सत्ताधारी सरकार पर भी लोग उंगलियां उठाने को मजबूर है। कहीं ना कहीं विरोधी संगठन इसको मुद्दा बना रहे हैं।
इस संदर्भ में जशोदा रानी सचिन जय मां भारती से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मेरे द्वारा इस बात की शिकायत राज्य निर्वाचन आयोग को भेजी गई है और अटैचमेंट को तुरंत कार्रवाई करते हुए कैंसिल करने की मांग की है उनके द्वारा इसकी एक प्रति जिलाधिकारी उधम सिंह नगर और जिलाधिकारी अल्मोड़ा को भी प्रेषित की गई है।
जसोदा रानी के द्वारा यह भी बताया गया कि डॉo बी बी आर पुरुषोत्तम मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड निर्वाचन आयोग देहरादून को भी इस संदर्भ में अवगत दूरभाष पर मेरे द्वारा कराया जा चुका। उन्होंने निष्पक्ष कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
भाजपाइयों के द्वारा जबरन डॉक्टर धीरेंद्र मोहन गहलोत को सीएमएस का चार्ज जबरन चार्ज दिलाने के पीछे आखिर हमदर्दी की वजह क्या है अब इस बात की चर्चा प्रदेश व्यापी हो चुकी है और कहीं ना कहीं भाजपा संगठन पर भी लोग उंगलियां उठाकर तरह-तरह की टिप्पणियां कर रहे हैं।