रिपोर्ट : कार्तिक उपाध्याय
हल्द्वानी स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज में जूनियर एवं सीनियर छात्रों का रैगिंग प्रकरण पिछले तीन दिनों से शहर में चर्चा का विषय बना हुआ था।
तीन दिन पूर्व मेडिकल कॉलेज के छात्रावास में जूनियर एवं सीनियर छात्रों के बीच रैगिंग को लेकर जमकर बवाल हुआ,मामला इतना बढ़ चुका था कि सीनियर छात्रों द्वारा जूनियर छात्र की पिटाई कर दी गई।
मामले का संज्ञान तत्काल प्रधानाचार्य डॉक्टर अरुण जोशी जी द्वारा लिया गया एवं उक्त प्रकरण पर एंटी रैगिंग कमेटी का गठन करते हुए,कल शनिवार को कठोर कार्रवाई उक्त रैगिंग संबंधित छात्रों पर की गई।
रैगिंग में सम्मिलित छात्रों को 25 से ₹30000 जुर्माना लगाया गया तो वही प्रकरण से संबंधित पांच छात्रों को हॉस्टल से बाहर निकाल दिया गया है।
साथ ही इन छात्रों को 15 दिन अतिरिक्त इंटर्नशिप करनी होगी,यह भी निर्णय लिया गया है।
राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में यह प्रकरण पहली बार नहीं हुआ,कई बार इससे पूर्व भी ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं।
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर अरुण जोशी का कहना है कि “मेडिकल कॉलेज के अंदर छात्रावास में इस तरह की घटना होना निंदनीय है,लेकिन ऐसे छात्रों के प्रति किसी भी तरह की संवेदनाएं नहीं रखी जाएगी,तत्काल प्रभाव से कठोर कार्रवाई की गई है और समस्त छात्रावास में रहने वाले छात्रों को स्पष्ट तौर पर बता दिया गया है कि वह अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें,यदि ऐसी घटना पुनः दोहराई जाएगी तो न सिर्फ हॉस्टल से बाहर निकाला जाएगा,जुर्माना लगाया जाएगा बल्कि ऐसे छात्रों के खिलाफ और अधिक कठोर कार्रवाई करने के लिए एंटी रैगिंग कमेटी को निर्देश दिए जाएंगे।
राज्य की तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहिए उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट से खबरों के लिए संपर्क करें +917505446477,+91 9258656798