रिपोर्ट : कार्तिक उपाध्याय
एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा जी के निर्देशन में आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के निष्पक्ष और शांतिपूर्ण आयोजन के लिए प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी(नोडल अधिकारी निर्वाचन) तथा श्रीमती संगीता सीओ लालकुआं के पर्यवेक्षण में श्री डी०आर०वर्मा प्रभारी निरीक्षक लालकुआं
के नेतृत्व में लालकुआं पुलिस द्वारा पैरामिलिट्री फोर्स के साथ लालकुआं क्षेत्रान्तर्गत थाने से सैन्चूरी गेट होते हुये हाथीखाना,बजरी कम्पनी ,जड़ सैक्टर, 25 एकड़ उसके बाद 2 किमी होते हुये रेलवे कालौनी राजीवनगर बंगाली कालौनी, गांधीनगर वार्ड नं0 1,सुभाषनगर वार्ड नं0 1, आजाद नगर लालकुआं वार्ड नं0 5, राजीवनगर से होते हुये पुनः मेन हाईवे में अवन्तिका पुल होते हुये गुमटी तथा उक्त मार्ग के मध्य पड़ने वाली गलियों में फ्लैग मार्च किया गया। फ्लैग मार्च के माध्यम से आम जनता को निष्पक्ष मतदान करने के लिए आश्वत किया, वहीं दूसरी ओर असामाजिक तत्वों को फ्लैग मार्च में माध्यम से संदेश देकर सख्त हिदायत दी कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की अनैतिक गतिविधि करने पर संबंधितों के विरुद्ध कठोर से कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
फ्लैग मार्च मे व0उ0नि0 श्री हरेन्द्र सिंह नेगी , व0उ0नि0 दित्तीय श्री दीपक सिंह विष्ट,चौकी प्रभारी हल्दूचौड़ श्री उ0नि0 गौरव जोशी व चौकी प्रभारी बिन्दुखत्ता श्री उ0नि0 सोमेन्द्र सिंह व आईटीबीपी केअधिकारी व0उ0निरीक्षक श्री बृजवाल शर्मा मय हमराही टीम व थाने का पुलिस फोर्स सम्मिलित रहा
इसी क्रम में श्री नितिन लोहनी, सीओ हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में श्री उमेश कुमार मलिक प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी के नेतृत्व में थाना पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स द्वारा हल्द्वानी शहर के मंगल पड़ाव और हीरानगर क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया।
जनता से निष्पक्ष और निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की गई।
राज्य की तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहिए उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट से,खबरों के लिए संपर्क करें +917505446477 +919258656798