ब्यूरो न्यूज़ उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट
जी हां खबर कुछ ऐसी है जिस पर पहले विश्वास नहीं हो रहा लेकिन उत्तराखंड में सरकारी विभागों के हालात क्या है यह हर कोई जानता है यहां के विभाग और कार्यालय लंबे समय से लापरवाहियों के कारण पूरे जगत में विख्यात है।
इस बार मामला जल संस्थान की लापरवाही का है,जनपद नैनीताल के ग्रामीणों द्वारा जल जीवन मिशन के तहत जब कनेक्शन के लिए आवेदन किया तो आज तक उनके घर में ना तो नल पहुंचा है ना कनेक्शन ना ही उस जल जीवन मिशन के नल में पानी,लेकिन उनके घर में पहुंचा 3000 से 5000 का बिल और बिल जमा न करने पर कनेक्शन काट देने का नोटिस।
ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने इसके लिए आवेदन किया कनेक्शन अब तक नहीं लगा है लेकिन बिल और नोटिस लगातार दिए जा रहे हैं ।
जब इसकी शिकायत उन्होंने सीएम पोर्टल पर करी तो विभाग द्वारा शिकायत को वापसी लेने पर कनेक्शन करने एवं बिल माफ करने की बात कही परंतु वह भी विभाग करना सका।
अब यहां पर सवाल यह खड़ा होता है कि क्या जल संस्थान को देखने वाला कोई नहीं है?
क्या बड़े-बड़े मंचों से योजनाओं की घोषणा कर देना ही सब कुछ है धरातल पर उसके हालात क्या है इसके लिए आखिर कार्य प्रणाली निर्धारित करने के लिए जिम्मेदार किसे माना जाए।
राज्य की तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहिए उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट से,खबरों के लिए संपर्क करें +917505446477 +919258656798
Discussion about this post