मानकों की अनदेखी पर आईएफएस मनोज को दी चार्जशीट
देहरादून। वन विभाग में पदोन्नति और नियमितीकरण में मानकों की अनदेखी के मामले में सीसीएफ मनोज चंद्रन को चार्जशीट दी गई है। प्रमुख वन संरक्षक अनूप मलिक के मुताबिक चार्जशीट सीधे शासन की ओर से दी गई है। विभाग के अधिकारियों की ओर से यह भी बताया गया है कि प्रकरण की जांच के लिए अधिकारी नामित – किया जाना है। इसके लिए फाइल अनुमोदन के लिए मुख्यमंत्री के पास भेजी गई है।
आरोप है कि आईएफएस मनोज चंद्रन ने मुख्य वन संरक्षक मानव संसाधन के पद पर रहते हुए वन दरोगा
के पदों को भरने में नियमावली की अनदेखी की है। वन दरोगा के एक तिहाई पद सीधी भर्ती एवं दो तिहाई पद पदोन्नति से भरे जाने थे लेकिन कुल पदों की जगह खाली पदों के मुताबिक अनुपात तय किया गया। सीधी भर्ती से कम और पदोन्नति से अधिक पद भरे गए।
उन पर कर्मचारियों को नियमों के विपरीत नियमित करने का भी आरोप है। उधर, इस मामले में सीसीएफ मनोज चंद्रन का कहना है कि इस प्रकरण में वह अपना जवाब शासन को देंगे।
Discussion about this post