देहरादून : मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, 13 अप्रैल को प्रदेश के सभी जिलों में बारिश हो सकती है, जिसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।
जीबी पंत कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विशेषज्ञ डॉ. आरके सिंह ने बताया कि अगले सप्ताह तापमान अधिकतम 35 से 36 डिग्री और न्यूनतम 14-16 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. 13 अप्रैल को 4-5mm बारिश होने की संभावना है. साथ ही इस दिन अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने, ओलावृष्टि और 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने की चेतावनी दी गई है।
शेष अवधि में 10-14 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिम और दक्षिण-पश्चिम दिशा से हवा चलने का अनुमान है. इस दौरान मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है. इसलिए सभी कृषि गतिविधियों को मौसम के अनुसार व्यवस्थित किया जाना चाहिए।
तापमान
तापमान पर नजर डालें तो सभी जिलों के अधिकतम तापमान में सामान्य से दो-तीन डिग्री की बढ़ोतरी होने से गर्मी का अहसास हुआ है. दिन के समय चटक धूप खिलने से चिलचिलाती गर्मी का अहसास हो रहा है।
Discussion about this post