ब्यूरो न्यूज़ : उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट
लोकसभा चुनाव 2024 केंद्र की अगली सरकार चुनने का समय आ चुका है,सभी जगह चुनावी जनसभाएं और हल्ला है लेकिन उत्तराखंड में टिहरी लोकसभा का चुनाव पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया है।
26 साल के युवा आंदोलनकारी बॉबी पवार ने निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरकर न सिर्फ राजनीति को एक नया सकारात्मक संदेश दिया है बल्कि राजनीति के महा योद्धाओं को भी सोचने पर मजबूर का कर दिया है।
बॉबी पवार के नामांकन से लेकर अब तक जो देखने को मिला है वह आसानी से देखने को नहीं मिलता,बॉबी पवार के लिए टिहरी लोकसभा के लोग खुद अपने दुकान मकान में बॉबी पवार के कार्यालय खोल रहे हैं,कोई अपनी गाड़ी चुनाव प्रचार के लिए सौंप दे रहा है,ऐसा लग रहा है चुनाव बॉबी पवार नहीं बल्कि टिहरी की जनता लड़ रही हो।
बॉबी को लगातार समर्थन मिला है टिहरी में कांग्रेस तो कहीं नजर नहीं आ रही,ऐसा लग रहा है इस बार की जंग भाजपा प्रत्याशी रानी माला राज्यलक्ष्मी शाह और निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पवार के बीच हो।
कक्या जौनसार क्या गढ़वाल क्या कुमाऊं राजनीति की चर्चाएं जहां भी चल रही है वहां बॉबी का नाम जरूर सुनाई दे रहा हैं।
कुल मिलाकर चुनाव तो सभी जगह हो रहे हैं लेकिन ऐसा लग रहा है टिहरी की जनता कह रही हो *सिंहासन खाली करो कि जनता आती है
राज्य की तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहिए उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट से,खबरों के लिए संपर्क करें +917505446477,+919258656798
Discussion about this post