ब्यूरो न्यूज़ : उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट
लोकसभा चुनाव 2024 का रण सजा हुआ हैं,ऐसे में प्रत्याशी लगातार वादे और घोषणाएं कर रहें हैं लेकिन लोकसभा नैनीताल में अचानक सबसे ज्यादा चर्चा जंगलियागांव की हो रहीं हैं,कारण हैं निवर्तमान सांसद द्वारा इस गांव को गोद लेना और वहां के हालात।
सांसद अजय भट्ट के गोद लिए गांव में राज्य के विश्वशनीय पोर्टल *उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट* की टीम दो बार पहुंची,और देहरादून से हल्द्वानी आए पत्रकार अश्विनी राजपूत और कार्तिक उपाध्याय ने सड़क से 6 किलोमीटर नीचे उतरकर गांव वासियों के हालात और परेशानियां दिखाई ग्रामीणों ने ब्रॉडकास्ट टीम का आभार भी किया क्योंकि पहली बार गांव में उतरकर कोई मीडिया वहां पहुंची थी,ग्रामीणों ने कहा सांसद कभी गांव नहीं आए,सड़क आजतक नहीं बनी गांव में अजय भट्ट को लेकर ग्रामीण मुखर होकर बोले,ब्रॉडकास्ट की टीम उसके बाद सांसद द्वारा गोद लिए दूसरे गांव गौलापार विजयपुर देवला मल्ला भी पहुंची,वहां भी अजय भट्ट को लेकर लगभग वैसी ही बातें सुनने को मिली वह गांव भी आज बिना सड़क,बिना पेयजल मिशन,सिंचाई नहरों की अव्यवस्था बरसात में नदी तैर के पार करने जैसी समस्याओं से जूझ रहा हैं।
असर कुछ ऐसा हुआ की जंगलिया गांव सहित सांसद के गोद लिए गांवों को लेकर विपक्ष ने सांसद अजय भट्ट पर तीखे सवाल करने शुरू कर दिए,कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी जगह जगह मंच से जंगलिया गांव का उदाहरण देने लगे,मीडिया के संबोधन में भी इसकी चर्चा करने लगे,नैनीताल लोकसभा के चुनावी रण में अब जंगलिया गांव सबसे अधिक चर्चित गांव बन गया हैं।
अब लगातार विपक्ष के इन बातों को देखते हुए सांसद अजय भट्ट ने एक मीडिया इंटरव्यू में (जो कि हमें सोशल मीडिया के माध्यम से मिला है) जंगलिया गांव में किए गए विकास कार्यों का हिसाब बताया।
उनका कहना है कि कुछ पत्रकार अपना धर्म भूल रहे हैं जंगलिया गांव में उन्होंने कई काम किए उनका कहना है गोद लेने का मतलब यह नहीं होता कि सांसद गांव में जाकर फावड़ा चलाएं या वहां जाए,गोद लेने का मतलब है गांव को आदर्श बनाना
अजय भट्ट ने कहा कि मेरा गांव मेरी सड़क के माध्यम से 70 लख रुपए,पंचायत घर के लिए 15 लाख, टीन शेड निर्माण के लिए 3 लाख,आंगनबाड़ी केंद्र के लिए 10 लाख,पंचायत घर सुरक्षा दीवार के लिए 3 लाख,सीसी सड़क मार्ग के लिए 10 लाख,इंटर कॉलेज की बाउंड्री के लिए 10 लाख,सोलर लाइट 24 लाख 50 हजार एल,मशरूम की यूनिट के लिए 32 लाख रुपया उन्होंने सांसद निधि से इस गांव के लिए स्वीकृत किया है।
अब इतना पैसा जो सांसद निधि से दिया गया है क्या यह सारे काम हुए हैं इसको जानने के लिए जरूरत है पुनः एक बार धरातल पर जंगलिया गांव जाया जाए,जिसके लिए देहरादून से ब्रॉडकास्ट टीम निकल चुकी हैं।
राज्य की तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहिए उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट से,खबरों के लिए संपर्क करें +917505446477,+919258656798












Discussion about this post