उत्तराखंड बोर्ड : इस दिन घोषित होगा हाईस्कूल व इंटर का रिजल्ट
उत्तराखंड बोर्ड के हाईस्कूल व इंटर के परीक्षार्थियों का परीक्षाफल का इंतजार जल्दी खत्म होगा।
30 अप्रैल को बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम माध्यमिक शिक्षा निदेशक महावीर सिंह रावत की ओर से घोषित किया जाएगा।
उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा 27 फरवरी से 16 मार्च तक चली थी। परीक्षा के लिए राज्य में 1228 केंद्र बनाए गए थे। उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में इस बार 2,10,354 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसमें हाई स्कूल के 1,15,606 व इंटर के 94,748 परीक्षार्थी थे।
हाईस्कूल में व्यक्तिगत 2,325 व संस्थागत 1,13,281 तथा इंटर में 4,397 व्यक्तिगत व 90,351संस्थागत परीक्षार्थी शामिल थे । 27 मार्च से 10 अप्रैल तक मूल्यांकन कार्य चला।
सोमवार को ही बैठक में तय हुआ की 30 अप्रैल को पूर्वाह्न 11:30 बजे रिजल्ट परिषद सभागार रामनगर से घोषित किया जाएगा।