ब्यूरो न्यूज़ : उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट
उत्तराखंड में अभी लोकसभा चुनाव का चुनाव प्रचार और मतदान की राजनीतिक हवा शांत हुई ही थी की अचानक फिर से राज्य का युवा वर्ग पुनः चुनावी राजनीतिक चर्चाओं में व्यस्त हो गया हैं,और उत्तराखंड बनने के बाद यह पहली बार देखने को मिल रहा हैं की राज्य का युवा वर्ग राजनीति में इतनी दिलचस्पी दिखा रहा हैं।
19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव का मतदान हो चुका हैं,इस दौरान बद्रीनाथ विधानसभा से कांग्रेस से पूर्व विधायक राजेंद्र भंडारी ने भाजपा ज्वाइन कर विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफ़ा दे दिया जिससे बद्रीनाथ विधानसभा रिक्त हो गई,पूर्व में मंगलौर विधानसभा रिक्त हैं ऐसे में उपचुनाव तय हैं।
लोकसभा चुनाव में इस बार युवाओं ने टिहरी की सीट पर पूरे जोश से चुनाव लडा हैं,युवाओं ने अपने प्रत्याशी के रूप में 26 वर्ष के उत्तराखंड बेरोजगार संघ अध्यक्ष युवा आंदोलनकारी बॉबी पंवार को निर्दलीय चुनाव लड़ाया और वह चुनाव कुछ ऐसा हुआ की न सिर्फ़ उत्तराखंड बल्कि पूरे भारत में लोकसभा चुनाव 2024 के प्रथम चरण में सबसे अधिक चर्चित रहा जिसके परिणाम के लिए अभी सभी 4 जून तक इंतजार करेंगे।
लेकिन युवाओं ने अब फिर एक बार सोशल मीडिया में उपचुनाव की चर्चा शुरू कर दी हैं,हमारे सूत्र बताते हैं जिसके लिए जिलें स्तर पर बेरोजगार संघ और टीम बॉबी पंवार से जुड़े युवा बैठक भी शुरू कर चुके हैं,जानकारी के अनुसार बॉबी पंवार के चुनाव में प्रथम दिन से बॉबी के साथ कुमाऊं मंडल के बागेश्वर जनपद निवासी भूपेंद्र कोरंगा पहले दिन से उनके साथ रहें और इन दिनों बॉबी पंवार भूपेंद्र कोरंगा के घर लिती गांव में आयोजित एक पारिवारिक कार्यक्रम में पहुंचें हुए हैं।
इस समय चर्चा यह हैं की बॉबी चुनाव की थकान से निकल चुके हैं और पूरे राज्य में अपना राजनीतिक दायरा बड़ा रहें हैं जिसके लिए सोशल मीडिया में बॉबी ने एक ऑनलाइन फॉर्म भी अपनी टीम से जुड़ने के लिए निकाला हैं,जल्द ही बद्रीनाथ को लेकर बड़ी बैठक का आयोजन युवा करने की तैयारी में हैं।
अब देखना होगा क्या वाकई युवा राज्य उत्तराखंड के युवा वर्ग में प्रदेश को अपने हाथ में लेकर प्रदेश के युवा वर्ग के हित में नीति का निर्माण स्वयं करने का जो मन बनाया हैं वह कितना सफल होगा,लेकिन यह भी सच हैं युवा का विपरीत शब्द वायु हैं और वायु एक पंचतत्व हैं जिससे जीत पाना संभव नहीं,यदि युवा सकारात्मक ऊर्जा से डटे रहें तो राष्ट्रीय दलों की राजनीति के लिए अब चिंता का विषय ये युवा बन चुके।
राज्य की तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहिए उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट से,खबरों के लिए संपर्क करें +917505446477,+919258656798