ब्यूरो न्यूज़ : उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट
प्रदेश में कल बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम आए और बागेश्वर जनपद ने प्रदेश भर में प्रथम स्थान हासिल किया,हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा दोनों में ही बागेश्वर जनपद के 95.42% परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए,ऐसे में जनपद के सीमांत क्षेत्र गोगिना,जहां आज भी इंटरनेट और अच्छी सड़क अस्पताल नहीं हैं वहां के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।
हमने इस संदर्भ में बेरोजगार संघ के कुमाऊं संयोजक और इस क्षेत्र के रहने वाले युवा भूपेंद्र कोरंगा से बात की,जोकि पिछले चार वर्षों से विभिन्न एनजीओ और बुद्धिजियों को साथ लेकर इस विद्यालय के पढ़ने वाले बच्चों के स्किल डेवलपमेंट का प्रयास कर रहें हैं उन्होंने कहा कि *उन्हें बहुत खुशी हैं की उनके पास के विद्यालय का शत प्रतिशत परिणाम आया,संसाधनों के विपरीत कठिन जीवन यापन करने वाले बच्चों ने गौरांवित किया हैं,स्कूल के शिक्षकों का भी इन्होंने आभार व्यक्त करते हुए कहा की सड़क,अस्पताल जैसी मूलभूत सुविधाओं के अभाव से जूझते इस विद्यालय के शिक्षक दिन रात मेहनत करते हैं उसका परिणाम आज सामने आया हैं,लेकिन उन्होंने आगे की बच्चो को पढ़ाई को लेकर चिंता भी जताई हैं भूपेंद्र बोलें मुझे चिंता हैं इन बच्चों की आगे की शिक्षा की,क्योंकि पहले इन्हें आगे 11th,12th के लिए प्रतिदिन 12 किलोमीटर चलना होता हैं,फिर अपने सपने जो आज वह इंजीनियर,डॉक्टर,आईएएस आईपीएस,वकील,आदि के लिए संसाधनों की कमी के कारण पहले अपना गांव छोड़ना होता हैं और फिर जनपद,आज भी जनपद में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए हल्द्वानी देहरादून रहना होता हैं जबकि गांव के लोगों की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होती।
उनका कहना हैं सरकार और जिम्मेदार अधिकारियों को शिक्षा के अधिकार को गंभीरता से लेते हुए इन गांव में संसाधनों के अभाव में छुपी इन प्रतिभाओं के प्रति निष्ठावान होने की जरूरत हैं,अच्छी गुणवत्ता वाली शिक्षा,प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी जनपद में ही हो सके इसके लिए बड़े कदम उठाने चाहिए।
कोरंगा ने कहा वह एक सामाजिक कार्यकर्ता ले रूप में अपने गांव के इन प्रतिभावान विद्यार्थियों और विद्यालय के लिए हमेशा मेहनत करते रहेंगे।
राज्य की तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहिए उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट से,खबरों के लिए संपर्क करें +917505446477,+919258656798