ब्यूरो न्यूज़ : उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट
कुमाऊं क्षेत्र के पहाड़ों की आबादी लगभग इलाज के लिए कुमाऊं के द्वार हल्द्वानी पर निर्भर हैं,पहाड़ के अस्पताल रेफर सेंटर मात्र हैं ऐसे में आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों के लिए अच्छा इलाज़ चुनौती बना रहता हैं।
लेकिन हल्द्वानी के प्राइवेट संजीवनी अस्पताल से एक अच्छी राहत भरी ख़बर मरीजों के लिए आ रहीं हैं,हल्द्वानी का ये निजी अस्पताल अब सरकारी योजना आयुष्मान और गोल्डन कार्ड से भी मरीजों का इलाज करेगा जिससे गरीब मरीजों को निजी अस्पताल में इलाज़ कराने में मदद मिलेगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यदि मरीज के पास आयुष्मान कार्ड हैं तो उसे किसी भी सरकारी अस्पताल से एक रेफर फॉर्म भरकर अस्पताल पहुंचना होगा,और उड़ी मरीज गोल्डन कार्ड धारक हैं तो सीधा अस्पताल जाकर इलाज करवा सकता हैं।
आयुष्मान गोल्डन कार्ड धारक अस्पताल में इमरजेंसी सेवा,जनरल सर्जरी,जनरल मेडिसिन आदि की निशुल्क सुविधा ले सकते हैं,अस्पताल प्रबंधन ने बताया की जल्द ही अस्पताल में गर्भवती महिलाओं के लिए भी यह सुविधा शुरू कर दी जाएगी।
लगातार निजी अस्पतालों में इलाज के बढ़ते दाम चिंता का विषय हैं ऐसे में ये ख़बर कहीं न कहीं गरीब मरीजों के लिए एक अच्छी खबर हैं।
राज्य की तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहिए उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट से,खबरों के लिए संपर्क करें +917505446477,+919258656798