पत्रकार नवल खाली ने रुद्रनाथ आस्था पथ पर स्थानीय निवासियों के स्वरोजगार और यात्रियों की सुविधा को लेकर अधिकारी की ली जमकर क्लास
वन विभाग उजाड़ रहा स्थानीय युवाओं के चाय पानी के खोके।
पत्रकार नवल खाली बोले–युवाओं के रोजगार से खिलवाड़ नही सहेंगे।
चमोली। पत्रकार नवल खाली की जन संवाद यात्रा लगातार जारी है। गोपेश्वर के सगर गांव में पहुंचे नवल खाली को ग्रामीणों ने बताया कि उनके अस्थाई रोजगार के लिए रुद्रनाथ आस्था पथ पर लगाए गए चाय पानी के खोके वन विभाग ने तोड़ दिए हैं जबकि स्थानीय निवासियों के पूर्वजों और पुरखों द्वारा यात्रियों की सेवा के लिए विभिन्न पड़ावों पर अस्थाई खोके और टेंट बनाए गए थे वहीं अब यात्रियों की ज्यादा आमद के चलते कुछ स्थानीय युवाओं द्वारा यात्रा सीजन में विगत वर्षो से अस्थाई टेंट और खोके बनाए गए थे जिससे यात्रियों को भी सुविधा मिल रही थी।
पनार से लेकर रुद्रनाथ तक 10 किलोमीटर के क्षेत्र में यात्रियों की सुविधा के लिए न तो कोई टेंट है , न सिर छुपाने के लिए कोई स्थान । यहां बदलते मौसम के चलते कई बार ओलावृष्टि भी होती है ऐसे में यात्रियों को भी यहां भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है । इस पूरे मार्ग पर न चाय की कोई व्यवस्था है न पानी और न दवाइयों की। यात्रियों के ऐसे दर्जनों वीडियो स्थानीय निवासियों के पास हैं जिनमें इस यात्रा की पीड़ा झलक रही है।
नवल खाली ने कहा कि स्थानीय युवाओं के रोजगार को भी ध्यान में रखते हुए और यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर यहां प्रत्येक एक किलोमीटर पर अस्थाई टेंट और खोके लगवाये जाने चाहिए।
पत्रकार नवल खाली ने इस संबंध में पहले भी मुख्य वन संरक्षक वन्य जीव समीर सिन्हा को ज्ञापन दिया था पर अभी तक इसका हल नही निकल पाया जिसके बाद नवल खाली ने फोन पर जब समीर सिन्हा से इसकी जानकारी ली तो सिन्हा गोल मोल जवाब देते नजर आए जिसके बाद ग्रामीणों की पीड़ा रखते हुए पत्रकार नवल खाली ने अधिकारी की भी जमकर क्लास ले ली जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
नवल खाली ने बताया कि मंत्री सुबोध उनियाल ने सकारत्मक आश्वासन दिया है कि इसका निस्तारण किया जाएगा। वहीं अगर फिर भी अधिकारी नही माने तो ग्रामीण आंदोलन के लिए मजबूर हो जाएंगे।