चंपावत/बनबसा। बनबसा क्षेत्र की गुदमी ग्राम पंचायत की ग्राम प्रधान विनीता राणा को जूते-चप्पल की माला पहनाने और बदतमीजी करने के मामले में तीन महिलाओं सहित नौ नामजद लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
मामला बीते दिन का है जब प्रधान बाढ़ प्रभावितों को सरकार द्वारा दी जा रही राहत सामग्री का वितरण होना था तब प्रधान गाँव मे पहुँची तो ग्रामीणों ने उन्हें जूते चप्पल की माला पहनाई ।
ग्रामीणों ने कहा की प्रधान द्वारा बाढ़ आने के दौरान गाँव की अनदेखी की, वही ग्राम प्रधान ने कहा कि बाढ़ के दौरान पूरा गांव प्रभावित हुआ तथा वे बीमार हुई थी वे बीमार होने के कारण गाँव मे नही जा सकी उन्होंने पुलिस को तहरीर सौंप कर न्याय दिलाने की मांग की है, वही उप जिलाधिकारी को भी शिकायत पत्र सौपा है ।
चंपावत के पुलिस अधीक्षक अजय गणपति ने बताया कि ग्राम प्रधान की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर 11 जुलाई की रात को मुकदमा दर्ज किया गया है।
गड़ीगोठ गुदमी निवासी हेमा खड़ायत, लीला दिगारी, जानकी कलौनी, निर्मला दिगारी, रोहित जेम्स, पिंकी जेम्स, संजीत सिंह, दिनेश कलौनी, निखिल जेम्स व अन्य के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 115, 192, 351, 352 व अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम के तहत
मुकदमा दर्ज किया गया है।
टनकपुर के पुलिस उपाधीक्षक शिवराज सिंह राणा मामले की जांच करेंगे। प्रधान विनीता राणा ने गांव के कुछ लोगों पर 10 जुलाई को बदसलूकी, जातिसूचक शब्द बोलने और जूते-चप्पलों की माला पहना कर अपमानित करने का आरोप लगाया है।
सोशल मीडिया में जूते-चप्पलों की माला पहनाने का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।
देखिए वीडियो:
ग्राम प्रधान विनीता राणा के साथ हुई अभद्रता की निंदा करते हुए टनकपुर और बनबसा क्षेत्र प्रधान व जन प्रतिनिधियों ने भी ज्ञापन सौंप आरोपितों पर कार्रवाई की मांग की है।