ब्यूरो न्यूज़ उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट
उत्तराखंड में बीते वर्ष केदारनाथ मंदिर में लगे सोने के पीतल में बदल जाने का प्रकरण खूब चर्चाओं में रहा जिसको लेकर लगातार मंदिर समिति को एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को घेरा गया।
लेकिन बीते दिनों ज्योर्तिमठ के शंकराचार्य अवीमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी द्वारा मीडिया में दिए एक बयान के बाद केदारनाथ मंदिर सोना पीतल प्रकरण पूरे देश में चर्चा का विषय बन गया क्योंकि राष्ट्रीय मीडिया को भी इस पर शंकराचार्य द्वारा सीधा बोल दिया गया था आखिर इस मुद्दे पर पत्रकार क्यों चुप है।
सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी द्वारा आज देहरादून प्रेस क्लब में एक प्रेस वार्ता की गई इस दौरान एक पत्रकार द्वारा जब उनसे इस प्रकरण पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि क्योंकि इस मुद्दे पर बद्री केदार मंदिर समिति के लोग पहले ही बोल चुके हैं और इसे नकार चुके हैं साथ ही इस पर साधु संत भी अपनी प्रतिक्रिया दे चुके हैं इसलिए इस मुद्दे पर नहीं बोलना चाहता,उन्होंने कहा कि केदारनाथ मंदिर हमारी आस्था का विषय है इसलिए राजनीति से जुड़े लोग विपक्ष के लोग और सभी से भी निवेदन करता हूं कि इस पर चर्चाएं सोच समझकर करें ताकि आस्था को ठेस ना पहुंचे।
लेकिन यहां पर हमारा मानना है कि साधु संत और मंदिर समिति के लोगों पर इस प्रश्न को छोड़ देना एक सूबे के मुख्यमंत्री द्वारा दिया गया सकारात्मक बयान तो नहीं है,मंदिर में लगे बारकोड और इस प्रकरण की आज तक जांच का क्या हुआ इस पर भी मुख्यमंत्री को बोलना चाहिए था।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 228 किलो सोने को यदि कोई गंभीरता से सोचे तो आकलन भी आसान नहीं।
अब देखना होगा कि मुख्यमंत्री द्वारा दी गई इस प्रतिक्रिया के बाद राज्य के नागरिक इस पर क्या बोलते हैं क्योंकि लगातार सोशल मीडिया में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को घेरा जा रहा है,यहां तक की सन्यासियों से यदि बात की जाए तो उनका भी कहना है कि मुख्यमंत्री द्वारा केदारनाथ मंदिर की स्थापना के शिलान्यास में दिल्ली जाना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है यह केदारनाथ की आस्था को कमजोर करने वाला कृत्य है कुछ ऐसे गंभीर आरोप सन्यासी साधू संत मुख्यमंत्री पर लगा रहे हैं।
साथ ही यह भी देखना होगा मुख्यमंत्री के दिए इस बयान पर विपक्ष अपनी प्रतिक्रिया क्या देता है और कब तक देता है,क्योंकि लगातार इस प्रकरण को लोकसभा चुनाव में भी विपक्ष के प्रत्याशी गणेश गोदियाल द्वारा उठाया गया,साथ ही लगातार कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी सहित पूरी कांग्रेस प्रमुखता से इन पर चर्चाएं करते आ रही है।
राज्य की तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहिए उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट से,खबरों के लिए संपर्क करें +917505446477,+919258656798