ब्यूरो न्यूज़ उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम आज हल्द्वानी पहुंचे यहां उन्होंने प्रेस वार्ता को भी संबोधित किया।
उत्तराखंड में यह पुरानी आदत है कि यदि राज्य की जनता थोड़ी सी भी परेशान नजर आती है तो मुख्यमंत्री सीधे निशान पर आते हैं और उत्तराखंड में मौसम की तरह मुख्यमंत्री कब बदल दिए जाएं यह कह पाना मुश्किल है।
वैसे तो यह सच है कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का यह कार्यकाल हमेशा विवादों से गिर रहा है,युवा नेतृत्व का नारा देने वाली सरकार सबसे अधिक युवाओं के ही निशाने पर रही है,उसके बाद दिल्ली में केदारनाथ धाम का शिलान्यास कर मुख्यमंत्री धामी बेहद बुरी तरह के ट्रोल हो चुके हैं।
इसी बीच पुनः एक बार चर्चा होने लगी है कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की कुर्सी एक बार फिर हिल सकती है,पहाड़ में कभी भी होने वाली आपदा फिर एक बार मुख्यमंत्री की कुर्सी पर हो सकती हैं,राज्य में फिर एक बार नेतृत्व परिवर्तन हो सकता है।
चर्चाओं ने और अधिक जोर तब पकड़ा जब शिष्टाचार मुलाकात की एक पोस्ट कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई।
आज हल्द्वानी पहुंचे दुष्यंत कुमार गौतम ने कहां है कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री प्रतिभावान मुख्यमंत्री हैं उनके नेतृत्व में उत्तराखंड तेजी से विकास कर रहा है,नेतृत्व परिवर्तन की यह चर्चा कहां हो रही है,जहां हो रही है वह झूठी है।
राज्य की तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहिए उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट से खबरों के लिए संपर्क करें +917505446477,+919258656798