राजकीय महाविद्यालय चंद्रबदनी (नैखरी) में राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत “कृमि मुक्ति दिवस” का आयोजन प्राचार्य डॉ सुषमा चमोली की अध्यक्षता में किया गया।
इस अवसर पर रा०से० यो०द्वारा छात्र छात्राओं को कृमि मुक्ति दवा albendazole का वितरण किया गया।
राo सेo योo संयोजक सुश्री अनुपा फोनिया द्वारा छात्र छात्राओं को कुपोषण के दुष्प्रभावो के बारे में बताया गया ;साथ ही उन्होंने अल्बेंडेजोल दवा के बारे में भी छात्र छात्राओं को जानकारी दी गई।
जंतु विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ विनोद कुमार रावत द्वारा छात्र छात्राओं को संतुलित आहार, नियमित रूप से हाथ धोने के बारे में बताया गया।
प्राचार्य डॉ सुषमा चमोली द्वारा जंक फूड के चलन के कारण कृमि रोग के प्रभाव के बारे में जानकारी साझा की गई।
इस मौके पर समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।