ब्यूरो न्यूज़ उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट
कल हल्द्वानी के रामपुर रोड खन्ना सेंटर में प्रातः अचानक एक स्कूटी में आग लगने से अपरा तफरी मच गई थी, कल एक कमलेश्वर नाम का युवा जब सवेरे इस रास्ते पर निकल रहा था तो अचानक बैटरी में धमाका होने से स्कूटी में आग लग गई थी इसके बाद धूं धूं कर पूरी स्कूटी जल चुकी थी।
अब कल सवेरे से आज देर शाम तक वह स्कूटी सड़क पर ऐसे ही खड़ी और दुर्घटना का कारण बनी हुई हैं,आसपास के लोग सड़क से स्कूटी नहीं उठा रहें क्योंकि यह मामला राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई घटना का हैं और उन्हें ये किनारे करने का अधिकार नहीं।
अब सवाल यह हैं दुर्घटना के बाद भी दुर्घटना का कारण बनी यह स्कूटी आखिर कौन हटाएं,जिसकी स्कूटी जली कल से वह इसे यहां छोड़कर चला गया,पुलिस विभाग के या राष्ट्रीय राजमार्ग अथवा आरटीओ विभाग का कोई न कोई अधिकारी पिछले 24 घंटे में जरूर इस रोड से निकला होगा,लेकिन स्कूटी हटाई नहीं जा सकी हैं।
अब इसके बाद यदि सड़क पर पड़ी इस स्कूटी के कारण कोई घटना हो जाती हैं तो इसका जिम्मेदार कौन होगा किस विभाग को इसका जिम्मेदार ठहराया जाएगा इसके लिए आपको हमें अभी दुर्घटना का इंतजार करना होगा,शायद पूरा प्रशानिक तंत्र भी उसी का इंतजार कर रहा हैं।
राज्य की तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहिए उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट से,खबरों के लिए संपर्क करें +917505446477,+919258656798
Discussion about this post