ब्यूरो न्यूज़ उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट
उत्तराखंड सरकार तीन दिनों के लिए गैरसैंण में सत्र के आयोजन के लिए पहुंची हुई हैं,इस दौरान कल तीन विधेयक सदन में आएं हो आज पारित होंगे।
वहीं इस बीच लगातार सीएम से अपनी अपनी समस्याओं को लेकर अलग अलग संगठन मिलने पहुंच रहें हैं,इसी दौरान आज प्रातः चमोली जनपद के पत्रकारों के एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की गई।
उन्होंने बताया की पत्रकारों के लिए गैरसैंण में कोई सुविधा नहीं हों पत्रकार सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाकर जागरूकता पैदा करते हैं,सरकार को उनकी समस्याओं का ध्यान रखना चाहिए।
मुख्यमंत्री धामी द्वारा तत्काल पत्रकारों के लिए गैरसैंण में रेस्ट हाउस बनाने के लिए सूचना निदेशालय को आदेश किए गए,मुख्य मंत्री धामी ने स्वयं इस संदर्भ में एक्स में ट्वीट किया….
गैरसैंण (भराड़ीसैंण) स्थित मुख्यमंत्री आवास पर जनपद चमोली के विभिन्न पत्रकार संगठनों के प्रतिनिधियों व वरिष्ठ पत्रकारों के शिष्टमंडल ने भेंट की। शीघ्र ही गैरसैंण में पत्रकारों के लिए रेस्ट हाउस बनाया जाएगा साथ ही माँ भराड़ी देवी का भव्य मंदिर बनाया जाएगा।
हमारी सरकार की प्राथमिकता गैरसैंण के सर्वांगीण विकास के साथ ही इसे योग, ध्यान, अध्यात्म के केंद्र के रूप में भी विकसित करना है। इस हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
राज्य की तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहिए उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट से,खबरों के लिए संपर्क करें +917505446477,+919258656798











Discussion about this post