देहरादून। बेरोजगार युवाओं के लिए खुशी की खबर यदि आप भी सरकारी नौकरी की राह देख रहे है तो ये खबर आपके काम की है।
सरकार ने युवाओं से किये वायदे के अनुरूप करीब 5000 पदों पर विज्ञप्ति जारी कर दी है। यूकेएसएसएससी के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया ने बताया कि सभी पदों पर समय से परीक्षा से लेकर परिणाम जारी करने का लक्ष्य रखा गया है।।
राज्य की पुष्कर सिंह धामी सरकार युवाओं को लगातार सरकारी नौकरी देने में जुटी है। सरकार ने महज तीन साल के भीतर 16 हजार युवाओं को विभिन्न विभागों में नौकरी देने का रिकॉर्ड बनाया है। यह आंकड़ा राज्य बनने के 23 साल में किसी सरकार में युवाओं को सबसे ज्यादा नौकरी मिलने में बड़ा है। नौकरी में पारदर्शिता रहे, इसके लिए खुद मुख्यमंत्री ने युवाओं को नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया है। अभी भी सरकार यूकेएसएसएससी, यूकेपीएससी, चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड आदि के मार्फत नौकरी दिलाने की प्रक्रिया में जुटी है। इसमें पुलिस दरोगा समेत शिक्षकों के सैकड़ों पदों पर वर्तमान में भर्ती प्रक्रिया गतिमान है। इसी क्रम में धामी सरकार ने राज्य के करीब 11 विभागों में रिक्त पदों पर भर्ती करने का भरोसा युवाओं को दिया था। इस पर आज यूकेएसएसएससी के द्वारा स्वीकृत अधियाचन वाले करीब 4873 पदों पर परीक्षा की विज्ञप्ति जारी कर दी है। आयोग के अध्यक्ष मर्तोलिया ने कहा कि आयोग द्वारा संपादित की जा चुकी भर्ती तय शेड्यूल जारी कर दिया है। आयोग का प्रयास रहता कि परीक्षा से लेकर परिणाम समय पर जारी हो। आगे भी पारदर्शिता और समय सीमा पर रिक्त पदों की भर्ती कराई जाएगी।
युवाओं को इन पदों पर मिलेगी नौकरी
आयोग के अनुसार 15 सितंबर से पुलिस आरक्षी के 2000, वन आरक्षी के 700, इंटर स्तरीय सींचपाल, कनिष्ठ सहायक, राजस्व सहायक, मेट, कार्य पर्यवेक्षक के 1200, वैयक्तिक सहायक के 280, वैज्ञानिक सहायक के 50, स्नातक स्तरीय 50, सहायक विकास अधिकारी के 40, वाहन चालक 25, लाइब्रेरियन के 10, प्राईमरी शिक्षक एसटी के 15, आईटीआई विभिन्न ट्रेड के 35 पदों पर भर्ती होनी है।
Discussion about this post