नशे में धुत पुलिस कांस्टेबल को रुद्रपुर जिले के एसएसपी ने शिकायत मिलने के बाद निलंबित कर दिया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कांस्टेबल सशस्त्र पुलिस बसंत खनका की मुल्जिम ड्यूटी हल्द्वानी जेल से मा० न्यायालय रुद्रपुर ड्यूटी में तैनात किया गया था। ड्यूटी के दौरान लापरवाही व नशे में होने के कारण जिले के एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने तत्काल प्रभाव से उक्त कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है।
एसएसपी ने बताया कि ड्यूटी के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर कोई भी ऐसी स्थिति में पाया जाता है तो उसके खिलाफ़ कड़ी कार्यवाई की जाएगी।
Discussion about this post