ब्यूरो न्यूज़ उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट
हल्द्वानी में 11 सितंबर 2024 से सरकार की रिंग रोड परियोजना के विरोध में चल रहा अनिश्चितकालीन धरना अब सकारात्मक दिशा की तरफ बढ़ता नजर आ रहा है,इस आंदोलन का नेतृत्व किसानपुत्र कर रहे हैं इस बीच किसानपुत्रों द्वारा धरना स्थल पर परियोजना सहित सर्वे टीम लीडर निर्माण खंड हल्द्वानी कालाढूंगी विधायक और सांसद नैनीताल का प्रतिकात्मक पुतला दहन कर दिया गया है।
इसके बाद अब प्रशासन जगता नजर आ रहा है कल देर शाम हल्द्वानी तहसील में उप जिला अधिकारी ने आंदोलनकारी किसानपुत्रों से वार्ता की उसके बाद आज किसान पुत्रों द्वारा 7 सूत्रीय मांग पर प्रशासन की सहमति बनने के बाद धरना स्थगित करने का ऐलान किया है,परंतु किसानपुत्रों ने प्रशासन को दिए पत्र में यह स्पष्ट किया है यदि इन बिंदुओं पर सहमति नहीं बनती है तो आंदोलन को व्यापक और उग्र किया जाएगा
*जानिए क्या है आंदोलनकारी किसानपुत्रों की 7 सूत्रीय मांग*
किसान मकान बचाओ संघर्ष समिति (अस्थाई) 11 सितंबर 2024 से हल्द्वानी रिंग रोड परियोजना को किसानों के खेतों मकानों दुकानों से रद्द करने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पर रामलीला मैदान गन्ना सेंटर रामपुर रोड हल्द्वानी में बैठी हुई है।
इस दौरान कल दिनांक 4 अक्टूबर 2024 को सायं 6:30 बजे हल्द्वानी तहसील में उप जिलाधिकारी से समिति के एक प्रतिनिधिमंडल की वार्ता हुई,उप जिलाधिकारी हल्द्वानी द्वारा समिति से अपनी मांग को लेकर एक समिति का पूरा लिखित खाका ड्राफ्ट के रूप में तैयार कर मांगा है और अनुरोध किया हैं रामलीला मंचन आगामी त्यौहारों को देखते हुए प्रशासन की व्यवस्ता त्यौहारों में रहने के कारण समिति धरना स्थगित करें,समिति मानवीय व्यवहार और प्रशासनिक अधिकारियों का सम्मान करते हुए इस निष्कर्ष पर पहुंची हैं।
समिति की प्रशासन के सामने मांग केवल धरना त्यौहार को देखते हुए स्थगित करने के लिए रखी जा रही है,यदि प्रशासन समिति के इन बिंदुओं पर लिखित सहमति प्रदान करता है तो समिति धरना स्थगित करने का निर्णय लेगी।
बिंदु संख्या 1:-यह की 3 सितंबर 2024 को हमारी आपत्ति दर्ज करने के बाद पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड द्वारा 4 सितंबर 2024 को एक सार्वजनिक सूचना के रूप में अपने कार्यालय में पत्रांक संख्या 2392/2ए०सी० दर्ज किया एवं उसे अखबारों में प्रेषित भी किया गया है,उक्त पत्रांक को निरस्त कर एक नए पत्रांक को उन्ही अखबारों के माध्यम से प्रेषित करें एवं उसकी प्रतिलिपि किसान मकान बचाओ संघर्ष समिति को धरना स्थल में उपलब्ध कराएं।
बिंदु संख्या 2:-समिति को लिखित रूप में स्पष्ट करें कि अभी हल्द्वानी रिंग रोड परियोजना का कोई जिओ नहीं है।
बिंदु संख्या 3:-समिति को यह बताएं कि अब इस रिंग रोड परियोजना के लिए लिए भविष्य में कुल कितने सर्वे किए जाएंगे वह कहां-कहां से होंगे एवं कितनी समयावधि के अंदर वह सर्वे पूर्ण कर लिए जाएंगे।
4:-समिति को यह बताएं कि अब हल्द्वानी रिंग रोड कुल कितने मीटर चौड़ी बनेगी।
बिंदु संख्या 5:-समिति को यह लिखित रूप से प्रशासन यह आश्वस्त करें की यदि इस रिंग रोड परियोजना संबंधित कोई सर्वे भविष्य में किया जाता है तो उसके लिए विभाग पहले भू-मकान,दुकान स्वामी को लिखित सूचना देगा और उसके अधिकारों के तहत आपत्ति सुनवाई सहमति के बाद ही खेत दुकान मकान में सीमांकन करेगा।
बिंदु संख्या 06:-भाबर क्षेत्र के किसानों मकानों दुकानों स्वामियों के अधिकारों का हनन करते हुए जो पिलर खेतों दुकानों मकान में डाले गए हैं उसके लिए कौन जिम्मेदार है और उस पर कार्यवाही के लिए जिलाअधिकारी नैनीताल की अध्यक्षता में जांच कमेटी का गठन किया जाएं,जिसमें समिति के भी सदस्य रखे जाएं,कमेटी का गठन आज ही कर कमेटी में रखे गए सदस्यों की जानकारी किसान मकान बचाओ संघर्ष समिति को उपलब्ध कराई जाएं।
बिंदु संख्या 07:-3 सितंबर 2024 को पीडब्ल्यूडी विभाग निर्माण खंड को हमारे द्वारा जो 19 आपत्तियां दी गई थी उन पर अब तक पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड द्वारा क्या कार्यवाही की गई इससे संबंधित जानकारी के दस्तावेज की प्रतिलिपि किसान मकान बचाओ संघर्ष समिति को उपलब्ध कराई जाएं।
यदि प्रशासन इन सभी बिंदुओं पर सहमति लिखित रूप से किसान मकान बचाओ संघर्ष समिति को देता है तो किसान मकान बचाओ संघर्ष समिति धरना प्रदर्शन स्थगित करने को तैयार है अन्यथा की दृष्टि में आंदोलन को व्यापक रूप देकर उग्र किया जाएगा,जिसकी जिम्मेदारी पूर्ण रूप से जिला प्रशासन नैनीताल की होगी।
संस्थापक अध्यक्ष
कार्तिक उपाध्याय
किसान मकान बचाओ संघर्ष समिति
रामपुर रोड गन्ना सेंटर हल्द्वानी
मो 8393995544