देहरादून: अपर मुख्य सचिव एवं कृषि उत्पादन आयुक्त, आवास/जलागम एवं वित्त विभाग उत्तराखंड शासन आनंद वर्द्धन अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पंतनगर पहुंचे। पंतनगर पहुंचने पर उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर पंतनगर एयरपोर्ट विस्तारीकरण एवं टी0डी0सी0 कार्यों की जानकारियां ली।
जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि पंतनगर एयरपोर्ट विस्तारीकरण हेतु पंतनगर एयरपोर्ट को 524 एकड़ भूमि व रा. राजमार्ग को 103 एकड़ भूमि हस्तगत कर दी गयी है व भौतिक कब्जा भी दे दिया गया है। रा. राजमार्ग द्वारा सर्वे कर 09 एकड़ भूमि की और मांग की गयी है। उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट विस्तारीकरण की जद मे आ रहे सभी विभागीय भवनों का मूल्यांकन कर ध्वस्तीकरण करने के निर्देश दे दिये गये हैं, टीडीसी द्वारा भवन ध्वस्तीकरण का टेंडर भी निकाल दिया गया है। उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट विस्तारीकरण में टीडीसी का कार्यालय सहित 299 आवास व पंतनगर वि.वि. का 385 आवास एवं कार्यालय भवन व स्कूल एवं पुलिस थाना आ रहा है। उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा भूमि की पिलरबंदी की जा रही है, तथा सॉइल टेस्टिंग व अन्य डीपीआर बनाने का कार्य किया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने बताया कि टीडीसी 1969 में स्थापित हुआ था, जिसकी शुक्रवार की 52, 53 व 54वीं वार्षिक सामान्य बैठक प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि टीडीसी गत वर्षों से घाटे में चल रही है, उन्होंने टीडीसी अंशधारिता के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। पीपीटी के माध्यम से मुख्य कृषि
अधिकारी व महाप्रबंधक टीडीसी डॉ. अभय सक्सेना ने बताया कि वर्तमान में टीडीसी में 257 पद स्वीकृत है, जिसके सापेक्ष 144 कार्मिक नियमित व 21 कार्मिक उपनल से तैनात हैं। उन्होंने बताया कि टीडीसी के कार्मिकों के पुनर्गठन हेतु बोर्ड बैठक में स्वीकृति ले ली गयी है, जिसमें पुनर्गठन कर नए ढांचे में 71 कार्मिक स्वीकृत किये गये है। उन्होंने टीडीसी की वित्तीय स्थिति की भी जानकारियां दी, जिस पर अपर मुख्य सचिव ने एजीएम में विस्तार से जानकारी रखने के निर्देश दिए। अपर मुख्य सचिव ने जिला योजना, राज्य सैक्टर व केन्द्र पोषित योजनाओं की भी जानकारियां ली।
इस दौरान एसएसपी मणिकांत मिश्र, वीसी प्राधिकरण जय किशन, प्रबंध निदेशक मंडी आर.डी.पालीवाल, निदेशक प्रशासन एवं अनुश्रवण पंतनगर वि.वि. बी.एस. चलाल, अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय, परियोजना निदेशक हिमांशु जोशी, महाप्रबंधक व मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. अभय सक्सेना, ओसी कलेक्ट्रेट गौरव पांडेय, उपजिलाधिकारी मनीष बिष्ट, निदेशक टीडीसी डॉ. दीपक पांडे, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नफील जमील आदि मौजूद थे