देहरादून। कस्बे में एक महिला ने पहले मजबूरी में अपना बच्चा एक दंपती को बेच दिया। इसके बाद उसका मन बदल गया तो पुलिस से शिकायत कर दी। पुलिस ने दंपती से बच्चे को वापस परिवार को दिला दिया है। मामला नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है।
उत्तर प्रदेश के बिजनौर निवासी एक परिवार काफी समय से मंगलौर में किराये के मकान में रह रहा है। बताया जा रहा है कि तीन जनवरी को परिवार की एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया था। लेकिन पहले से बच्चे होने और गरीब होने की वजह से परिवार ने अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए बच्चे को बेचने का इरादा बनाया।
इसकी जानकारी मंगलौर निवासी एक निसंतान दंपती को लगी। दंपती ने परिवार से संपर्क किया और एक लाख रुपये में बच्चे का सौदा तय किया। इसके बाद दंपती ने दस हजार रुपये देकर बच्चा ले लिया था।
बाकी की रकम एक-दो दिन में देने की बात कही थी। दंपती बच्चे को अपने घर लेकर आ गया था। लेकिन इस बीच मामले में नया मोड़ आ गया है। बच्चे मामले में नया करवा पुलिस चौकी कींचकर बच्चा बेचने की जानकारी पुलिस को दी।
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दंपती को चौकी बुलाया। इसके बाद दंपती से बच्चा महिला को वापस करा दिया। कोतवाली प्रभारी शांति कुमार गंगवार ने बताया कि मामला संज्ञान में नहीं है। इस संबंध में चौकी प्रभारी से जानकारी ली जाएगी।