उत्तराखंड में पीआरडी जवानों के लिए गुड न्यूज। पीआरडी के 9000 जवानों को साल में 300 दिन का रोजगार दिए जाने को लेकर मंत्री रेखा आर्य ने एक्ट में संशोधन के निर्देश दिए हैं। खेल एवं युवा कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक करते हुए विभागीय मंत्री रेखा आर्य ने कहा है कि अब सरकारी विभागों में भी पीआरडी के माध्यम से कर्मचारियों को दक्ष कर तैनाती की जा सकेगी।
उत्तराखंड में अब तक पीआरडी के माध्यम से युवाओं को केवल होमगार्ड ड्यूटी के लिए भेजा जाता रहा है अन्य विभागों में भी उनकी इसी पद पर तैनाती होती रही है लेकिन अब उपनल की तर्ज पर प्रांतीय रक्षक दल भी अलग-अलग विभागों में कर्मचारियों को दक्ष कर उनकी तैनाती कर सकेगा, पीआरडी से फायर वाचर आपदा प्रबंधन क्लर्क सहित अन्य कर्मचारियों की तैनाती हो सकेगी इसके लिए विभाग की ओर से संभावनाएं तलाशी जा रही है उन्होंने विभागीय अधिकारियों को एक्ट में आवश्यक संशोधन का प्रस्ताव करने के निर्देश भी दिए हैं। मंत्री रेखा के मुताबिक विभिन्न विभागों में पिछले काफी समय से खाली चले आ रहे कर्मचारियों के पदों को भी PRD के माध्यम से दक्ष कर्मचारी मिल सकेंगे।
Discussion about this post