मुख्यमंत्री धामी का हल्द्वानी रोड शो,किसान मंच प्रदेश अध्यक्ष कार्तिक उपाध्याय को नजरबंद,किसानों के मुद्दों पर उठा रहे थे सवाल,उपाध्याय ने किया विरोध
डेस्क न्यूज उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट
गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हल्द्वानी में भाजपा मेयर प्रत्याशी गजराज सिंह बिष्ट के समर्थन में रोड शो करने पहुंचे।
इस दौरान किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष कार्तिक उपाध्याय को पुलिस ने रामपुर रोड स्थित बेलबाबा मंदिर के पास से नजरबंद कर दिया,उपाध्याय मुख्यमंत्री से किसानों की समस्याओं,खासकर आवारा पशुओं की समस्या पर ज्ञापन देने के लिए जा रहे थे।
उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन ने उनके लोकतांत्रिक अधिकारों का उल्लंघन किया है और इसे असंवैधानिक करार दिया,उपाध्याय ने कहा कि उनकी यह मांग किसानों के लिए जरूरी है और उन्हें आवाज उठाने से नहीं रोका जा सकता,वहीं, मुख्यमंत्री धामी ने रोड शो के दौरान पार्टी की योजनाओं और विकास कार्यों को जनता के बीच रखा।
थानाध्यक्ष भीमताल ने आंदोलनकारी किसान से ज्ञापन लिया,जो मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का वादा किया,यह घटनाक्रम राज्य में किसानों के मुद्दों को लेकर बढ़ते संघर्ष को और स्पष्ट करता है।