हरिद्वार में अवैध गतिविधियों का पर्दाफाश, सात आरोपी गिरफ्तार
हरिद्वार :- सिडकुल थाना क्षेत्र में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) और पुलिस की संयुक्त टीम ने एक होटल में छापा मारकर अवैध गतिविधियों का भंडाफोड़ किया। इस कार्रवाई के दौरान तीन महिलाओं सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि तीन अन्य आरोपी फरार हो गए। इसी दौरान होटल में मौजूद एक प्रेमी-प्रेमिका जोड़े को भी पकड़ा गया, लेकिन जांच में उनका अवैध गतिविधियों से कोई संबंध नहीं पाया गया। उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।
नगर पुलिस अधीक्षक पंकज गैरोला ने बताया कि मंगलवार रात मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर सिडकुल के महादेवपुरम स्थित होटल पर छापा मारा गया। एएचटीयू प्रभारी इंस्पेक्टर विजय सिंह और सिडकुल थाने के एसआई योगेश कुमार ने टीम के साथ होटल में कार्रवाई की। छापे के दौरान होटल के संचालक जानी कुमार (निवासी जनकपुरी, मुजफ्फरनगर) से पूछताछ की गई, जिसमें उसने महिलाओं को बुलाकर अवैध गतिविधियां कराने की बात स्वीकारी।
होटल के कमरों की जांच के दौरान तीन महिलाएं और तीन पुरुष आपत्तिजनक हालत में पाए गए। कमरों से अवैध सामग्री भी बरामद हुई। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अशरफ (निवासी भजनपुर, रामपुर, यूपी), नकुल (निवासी बजीदपुर, बिजनौर), सुमित (निवासी रोशनाबाद, सिडकुल) और तीन महिलाएं शामिल हैं।
होटल संचालक ने पूछताछ में बताया कि नौशाद, तरमीम (निवासी सलेमपुर) और जाहिद (निवासी गोविंदपुर दादूपुर) महिलाओं को लाकर ग्राहकों से मिलवाते थे। पुलिस के आते ही ये तीनों फरार हो गए। एसओ मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि फरार आरोपियों की तलाश जारी है और मामले की गहन जांच की जा रही है।