मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वरिष्ठ पत्रकार मंजुल मांजिला के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया। गुरुवार को मुख्यमंत्री ने हर्रावाला स्थित मांजिला के आवास पर पहुंचकर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति और परिवार को इस दुःख की घड़ी में धैर्य देने की ईश्वर से प्रार्थना की।
मुख्यमंत्री ने सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी को निर्देश दिए कि मांजिला के परिवार को हर संभव सहायता प्रदान की जाए और सरकारी प्रावधानों के अनुसार उन्हें आर्थिक सहायता दी जाए। इस मौके पर देहरादून के मेयर सौरभ थपलियाल और सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी भी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मंजुल मांजिला ने पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है और उनकी कमी हमेशा महसूस की जाएगी। उन्होंने परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया और सरकार की ओर से हर सहयोग का आश्वासन दिया।