You might also like
देहरादून। राज्य सरकार ने त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए मिलावटखोरों के खिलाफ प्रदेशभर में व्यापक अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। खाद्य संरक्षा एवं औषधि नियंत्रण प्रशासन के आयुक्त डॉ. आर. राजेश कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के निर्देशानुसार होली त्योहार के दौरान मिलावटी उत्पाद बेचने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने मिलावटखोरों पर शिकंजा कसने के लिए छापेमार दस्तों और सचल वाहन टीमों का गठन किया है। स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार का कहना है कि विभाग की प्राथमिकता आम जनता को गुणवत्तापूर्ण और मिलावट रहित खाद्य उत्पाद उपलब्ध कराना है।
होली का त्योहार नजदीक है, इसको देखते हुए खाद्य संरक्षा एवं औषधि नियंत्रण प्रशासन ने प्रदेशव्यापी अभियान शुरू किया है। विभाग के अपर आयुक्त एवं ड्रग कंट्रोलर ताजबर जग्गी के अनुसार, गढ़वाल और कुमाऊं मंडल में लगातार छापेमारी अभियान चल रहा है। विभाग ने एक विजिलेंस सेल का गठन किया है, जहां शिकायतें मिलने पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है। साथ ही, सर्विलांस के माध्यम से भी स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है। ताजबर जग्गी ने बताया कि प्रत्येक जिले में नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं, जो फूड इंस्पेक्टरों के माध्यम से प्रतिष्ठानों में छापेमारी कर सैंपलिंग कर रहे हैं। इसके अलावा, सचल वाहनों में भी सैंपलिंग की विशेष व्यवस्था की गई है।
खाद्य संरक्षा एवं औषधि नियंत्रण प्रशासन के अपर आयुक्त ताजबर जग्गी ने बताया कि देहरादून, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में मावा, पनीर, खोया आदि की सघन जांच की जा रही है, ताकि आम जनता को सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण उत्पाद मिल सकें। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सीमाओं से जुड़े उत्तर प्रदेश के शहरों के ड्रग कंट्रोलर और फूड इंस्पेक्टरों के साथ समन्वय स्थापित कर संयुक्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
हरिद्वार, देहरादून और ऊधमसिंह नगर में हो रही सख्त जांच
अपर आयुक्त खाद्य संरक्षा ताजबर जग्गी ने बताया कि देहरादून में आशारोड़ी चेकपोस्ट पर बाहर से आने वाले दूध और उससे बने उत्पादों की गहन जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार में सबसे अधिक शिकायतें दर्ज की गई हैं, जिसके चलते यहां विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और खाद्य उत्पादों की सैंपलिंग की जा रही है।
Discussion about this post