देहरादून: उत्तराखंड में प्रशासनिक लापरवाही को लेकर अक्सर सवाल उठते रहे हैं। इसको गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने साफ किया है कि जो अधिकारी व कर्मचारी अपने कार्यों में लापरवाही बरत रहे हैं, उन्हें चिन्हित कर उनकी सूची बनाई जाएगी। खासतौर पर अपराध और नशे के खिलाफ कार्रवाई से बचने वालों पर भी नजर रखी जाएगी, ताकि ऐसे अधिकारियों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी जा सके।
Discussion about this post