You might also like
रात करीब 10 बजे लगी आग
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग रात करीब 10 बजे अचानक भड़क उठी। जब तक परिवार को इस घटना की भनक लगी, तब तक लपटें तेज हो चुकी थीं। पड़ोसियों ने जैसे ही धुआं और आग की लपटें देखीं, वे तुरंत मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए। इसके साथ ही दमकल विभाग को सूचना दी गई।
फायर सर्विस ने पाया आग पर काबू
दमकल विभाग की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग को फैलने से रोका। फायर सर्विस कर्मी हरनाम सिंह ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन घर का काफी सामान जलकर नष्ट हो चुका है। उन्होंने कहा कि आग के कारणों की जांच मंगलवार सुबह से शुरू होगी, जिसके बाद ही पता चल सकेगा कि आग कैसे लगी।
“मेहनत की कमाई जलकर राख हो गई” – गृह स्वामिनी
घर की मालकिन ने भावुक होकर कहा, “कर्ज लेकर यह मकान बनाया था और सालों की मेहनत से सामान जोड़ा था, लेकिन सबकुछ जलकर राख हो गया। मेरा मंगलसूत्र, माला और जरूरी कागजात भी इसी आग में खत्म हो गए।”
आग लगने के कारणों की जांच जारी
फायर सर्विस के अधिकारियों ने बताया कि आग के पीछे शॉर्ट सर्किट या अन्य कारण हो सकते हैं, लेकिन इसकी पुष्टि जांच के बाद ही होगी। फिलहाल प्रशासन और दमकल विभाग इस मामले की गंभीरता से जांच कर रहा है।
यह हादसा एक बार फिर यह चेतावनी देता है कि घरों में अग्नि सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम करने जरूरी हैं, ताकि ऐसी अप्रत्याशित घटनाओं से बचा जा सके।
Discussion about this post