You might also like
देहरादून, 2025: डीबीएस (पी.जी.) कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) और रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय रक्तदान शिविर एवं विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती सभागार में संपन्न हुआ, जिसमें 109 छात्र-छात्राओं ने स्वेच्छा से रक्तदान कर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई।
155वीं बार रक्तदान करने पर अनिल वर्मा सम्मानित
इस अवसर पर रक्तदाता शिरोमणि अनिल वर्मा (राष्ट्रीय सचिव, फेडरेशन ऑफ ब्लड डोनर ऑर्गेनाइजेशंस ऑफ इंडिया) को 155वीं बार रक्तदान करने के लिए “डीबीएस कॉलेज सर्टिफिकेट ऑफ एप्रीसिएशन अवॉर्ड -2025” से सम्मानित किया गया। इसके साथ ही उन्हें शील्ड ऑफ अवॉर्ड और पुष्पगुच्छ भेंट कर सराहा गया।
मुख्य अतिथि का संदेश: रक्तदान, जीवनदान
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. ए.एस. उनियाल (संयुक्त निदेशक, उच्च शिक्षा, उत्तराखंड सरकार) ने रक्तदान के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि 18-65 वर्ष की आयु का प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर सकता है, जिससे कम से कम तीन व्यक्तियों की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने रक्तदाताओं के विभिन्न प्रकारों का उल्लेख करते हुए नियमित रक्तदाताओं को समाज के लिए सर्वश्रेष्ठ बताया।
रक्तदान के फायदे बताए
रक्तदाता शिरोमणि अनिल वर्मा ने युवाओं को रक्तदान के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि नियमित रक्तदान करने से 90% तक हृदय रोग और 85% तक कैंसर होने की संभावना कम हो जाती है। रक्तदान करने से शरीर में 600 कैलोरी बर्न होती है, जिससे मोटापा नियंत्रित रहता है और नया रक्त बनने से शरीर ऊर्जावान बना रहता है।
विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति
कार्यक्रम में डीबीएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अनिल पाल, नगर निगम पार्षद योगेश घाघट, ब्लड बैंक अधिकारी डॉ. अंजुम निशान, एनएसएस अधिकारी डॉ. विद्युत बोस, रेड रिबन क्लब प्रभारी डॉ. सोनू द्विवेदी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
शिविर का आयोजन और संचालन
रक्तदान शिविर का उद्घाटन डॉ. ए.एस. उनियाल, अनिल वर्मा, डॉ. सोनू द्विवेदी, डॉ. अंजुम निशान, विनोद डोभाल और रितु डोभाल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। शिविर में रक्त संकलन का कार्य राजकीय दून मेडिकल कॉलेज ब्लड बैंक की टीम द्वारा किया गया।
शिविर के संयोजन में डीबीएस कॉलेज के कई प्रोफेसर और एनएसएस के वरिष्ठ लीडर्स ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
कार्यक्रम का संचालन प्रो. डॉ. अनिल पाल ने किया और धन्यवाद ज्ञापन एनएसएस कमांडर अभय चौहान ने किया।
समाज सेवा के प्रति जागरूकता का संदेश
यह आयोजन न केवल रक्तदान के महत्व को दर्शाता है, बल्कि युवाओं को समाज सेवा के प्रति प्रेरित करने का भी एक महत्वपूर्ण कदम है। रक्तदान करने वाले सभी छात्र-छात्राओं और आयोजकों की इस सराहनीय पहल के लिए प्रशंसा की गई।