देहरादून। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय (एसजीआरआरयू) के पटेलनगर कैंपस में मंगलवार को स्वच्छता कर्मियों एवं पर्यावरण मित्रों के लिए एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नगर निगम देहरादून के मेयर सौरभ थपलियाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा सफाई कार्य में योगदान देने वाले 100 से अधिक स्वच्छता कर्मियों को सम्मानित किया गया और उन्हें स्वच्छता किट भी वितरित की गई।
कार्यक्रम की शुरुआत एसजीआरआर विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में दीप प्रज्वलन के साथ हुई। दीप प्रज्वलन मेयर सौरभ थपलियाल, आईक्यूएसी की निदेशक डॉ. दिव्या जुयाल, एसजीआरआर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज के कम्युनिटी मेडिसिन विभागाध्यक्ष प्रो. डॉ. पुनीत ओहरी और विश्वविद्यालय के समन्वयक डॉ. आर.पी. सिंह ने संयुक्त रूप से किया।
मेयर सौरभ थपलियाल ने स्वच्छता कर्मियों के योगदान की सराहना करते हुए कहा, “स्वच्छता कर्मचारी हमारे असली पर्यावरण मित्र हैं। इनका कार्य किसी भी अन्य सेवा से कम नहीं है। ये शहर की सुबह सफाई के साथ शुरू करते हैं और इनका योगदान वास्तव में अतुलनीय है।”
आईक्यूएसी की निदेशक डॉ. दिव्या जुयाल ने कहा कि एसजीआरआर विश्वविद्यालय के स्वच्छता कर्मी कोविड महामारी के समय भी एक योद्धा की तरह कार्यरत रहे हैं। उन्होंने कर्मियों को सलाह दी कि वे अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें, समय-समय पर हैपेटाइटिस और टिटनेस जैसे टीके अवश्य लगवाएं। साथ ही सफाई के दौरान गम बूट, ग्लव्स और मास्क जैसे जरूरी सुरक्षा उपकरणों का उपयोग अवश्य करें।
प्रो. डॉ. पुनीत ओहरी ने सभी से आह्वान किया कि स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए समाज के हर व्यक्ति को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए और स्वच्छता कर्मियों के साथ सहयोग करना चाहिए।
कार्यक्रम को सफल बनाने में एसजीआरआर विश्वविद्यालय की फार्म-डी फैकल्टी के सदस्यों की विशेष भूमिका रही। सम्मान पाकर स्वच्छता कर्मियों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी और उन्होंने भी समाज से सहयोग और सम्मान की भावना बनाए रखने का आह्वान किया।