You might also like
टनकपुर (उत्तराखंड): चंपावत जनपद के टनकपुर क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाली प्रीतिका खर्कवाल ने अमेरिका में उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। प्रतिष्ठित व्यापारी धीरेन्द्र खर्कवाल की सुपोत्री और टेक्सास के फ्रिस्को स्थित लेबनान ट्रेल हाईस्कूल की सीनियर छात्रा प्रीतिका को अमेरिका की प्रतिष्ठित नेशनल ऑनर सोसाइटी की ओर से 25,000 डॉलर की स्कॉलरशिप के लिए चयनित किया गया है।
16 हजार से अधिक छात्रों में चुनी गईं विजेता
इस स्कॉलरशिप के लिए पूरे अमेरिका से 16 हजार से भी अधिक छात्रों ने आवेदन किया था, जिनमें से प्रीतिका को राष्ट्रीय विजेता घोषित किया गया। नेशनल ऑनर सोसाइटी एक प्रमुख संगठन है जो शैक्षणिक उत्कृष्टता और नेतृत्व विकास के लिए छात्रों को प्रेरित करता है।
प्रीतिका ने चयन के बाद खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वह सम्मानित महसूस कर रही हैं और इस उपलब्धि से उन्हें नवाचार और सामाजिक बदलाव के अपने प्रयासों को और मजबूती देने की प्रेरणा मिली है।
व्हार्टन स्कूल ऑफ बिजनेस में पढ़ने का मिलेगा मौका
इस स्कॉलरशिप के माध्यम से प्रीतिका को अमेरिका के प्रतिष्ठित पेंसिलवेनिया विश्वविद्यालय के व्हार्टन स्कूल ऑफ बिजनेस में पढ़ाई का अवसर भी मिलेगा। यह वही संस्थान है जहाँ अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, टेस्ला के सीईओ एलोन मस्क और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई जैसे दिग्गज पढ़ चुके हैं।
व्हार्टन स्कूल, जिसे 1881 में स्थापित किया गया था, अमेरिका का पहला बिजनेस स्कूल है और यह फिलाडेल्फिया, पेंसिलवेनिया में स्थित है। यहां अंडरग्रेजुएट से लेकर डॉक्टोरल स्तर तक के प्रोग्राम्स संचालित किए जाते हैं। वर्तमान में एमबीए प्रोग्राम में 36% अंतरराष्ट्रीय छात्र पढ़ रहे हैं।
एक से बढ़कर एक उपलब्धियां
प्रीतिका इससे पहले सबसे कम उम्र में कॉरपोरेट यूथ लीडरशिप के लिए मेंटरिंग अवार्ड जीत चुकी हैं। वह एक पॉपुलर पॉडकास्ट “Talk It Out with Preetika Kharkwal” की होस्ट हैं, जो मानसिक स्वास्थ्य और युवाओं के मार्गदर्शन पर केंद्रित है। साथ ही, उन्होंने एक प्रेरणादायक स्व-सहायता पुस्तक “It’s Time to Start Looking In” भी लिखी है।
उनकी छोटी बहन वर्णिका खर्कवाल ने भी हाल ही में मिडिल स्कूल कैटेगरी में ग्रैंड चैंपियनशिप जीतकर परिवार को गर्व महसूस कराया। प्रीतिका के पिता आशुतोष खर्कवाल अमेरिका में एक आईटी प्रोफेशनल हैं और जेपी मॉर्गन में वाइस प्रेसिडेंट के पद पर कार्यरत हैं, जबकि उनकी माता सुनीता खर्कवाल बैंक ऑफ अमेरिका में कार्यरत हैं।
टनकपुर से अमेरिका तक, एक प्रेरणा बन चुकी हैं प्रीतिका
टनकपुर जैसे छोटे से शहर से निकलकर अमेरिका में शैक्षणिक और सामाजिक क्षेत्र में ऐसी उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करना, निश्चित ही प्रीतिका को युवाओं के लिए एक प्रेरणास्रोत बनाता है।