You might also like
उधम सिंह नगर: उत्तराखंड के प्रवेश द्वार रुद्रपुर में इंदिरा चौक पर बनी एक अवैध मजार को आज तड़के प्रशासन और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने संयुक्त कार्रवाई कर हटाया। यह कदम राष्ट्रीय राजमार्ग चौड़ीकरण परियोजना में आ रही बाधाओं को दूर करने के तहत उठाया गया। कार्रवाई से पहले संबंधित पक्ष को नोटिस भी जारी किया गया था।
सूत्रों के अनुसार, इंदिरा चौक पर बनी यह मजार राष्ट्रीय राजमार्ग के विस्तारीकरण में मुख्य बाधा बन रही थी। सर्वे रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ कि एक ही नाम से कई स्थानों पर ऐसी अवैध संरचनाएं बनी हुई हैं, जिनमें से कई को “फ्रेंचाइजी मजार” की संज्ञा दी जा रही है।
आज सुबह प्रशासन ने बिजली आपूर्ति बंद कर, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जेसीबी मशीनों की मदद से कार्रवाई को अंजाम दिया। मात्र आधे घंटे में मजार को हटाकर सड़क चौड़ीकरण का कार्य शुरू कर दिया गया। इस दौरान पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की गई थी ताकि कानून व्यवस्था बनी रहे।
एडीएम पंकज उपाध्याय ने बताया कि एनएच प्राधिकरण द्वारा मार्ग चौड़ीकरण में अवरोध पैदा करने वाली संरचनाओं की सूची प्रशासन को सौंपी गई थी, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गई। अब इस चौराहे को 6 लेन का बनाया जा रहा है, जिससे रुद्रपुर, खटीमा, पानीपत और दिल्ली-अल्मोड़ा हाईवे पर यातायात दबाव कम होगा।
गौरतलब है कि उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार अब तक राज्यभर में 534 अवैध धार्मिक एवं अन्य संरचनाएं हटा चुकी है, जो विकास परियोजनाओं में बाधक बन रही थीं।
Discussion about this post