पहलगांव आतंकी हमले के बाद देहरादून में सतर्कता बढ़ी, बॉर्डर एरिया पर कड़ी चेकिंग शुरू
कश्मीर के पहलगांव में हाल ही में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। इसी कड़ी में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) देहरादून द्वारा जिले में हाई अलर्ट घोषित करते हुए संपूर्ण जनपद में सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश जारी किए गए हैं।
देहरादून जिले की सीमाओं पर सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। बाहरी क्षेत्रों से जनपद में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति और वाहन की गहनता से चेकिंग की जा रही है। पुलिस टीमें बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों, सार्वजनिक स्थलों और होटल्स पर भी सतर्क निगाह बनाए हुए हैं।
पुलिस प्रशासन ने आम नागरिकों से भी सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन या हेल्पलाइन नंबर पर देने की अपील की है।