हल्द्वानी के चकलुवा मार्ग पर शनिवार को एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन बाइकों की आपस में भीषण टक्कर हो गई। टक्कर के बाद तीनों वाहनों में अचानक आग लग गई, जिसमें दो लोगों की मौके पर ही ज़िंदा जलने से मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से झुलस गए हैं। घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। पुलिस क्षेत्राधिकारी सुमित पांडे ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। फिलहाल मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में यह हादसा तीन बाइकों की आमने-सामने की टक्कर के बाद हुआ, जिससे आग भड़क उठी। पूरा मामला जांच के दायरे में है और पुलिस सभी पहलुओं पर बारीकी से तफ्तीश कर रही है।