You might also like
उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर शहर में सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाला दोहरा हत्याकांड सामने आया। गल्ला मंडी क्षेत्र में दुकान पर कब्जे के विवाद के चलते दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ, जिसमें पिता और पुत्र की गोली लगने से मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, रुद्रपुर की गल्ला मंडी में स्थित “लुधियाना एग्रो ट्रेडर्स” को लेकर ईश्वर कॉलोनी निवासी गुरमेज सिंह और मॉडल कॉलोनी निवासी दिनेश सलूजा तथा अवधेश सलूजा के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था।
सोमवार तड़के दिनेश पक्ष के लोग जेसीबी मशीन के साथ दुकान पर कब्जा करने पहुंचे। दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे से इस हरकत की जानकारी मिलते ही गुरमेज सिंह अपने बेटे हनी और मनप्रीत के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही गुरमेज सिंह व उनके बेटे दुकान के पास पहुंचे, कब्जा कर रहे लोगों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। हमले में गुरमेज सिंह (60 वर्ष) के पैर में और उनके बेटे मनप्रीत सिंह (26 वर्ष) के सीने में गोली लग गई। जबकि हनी ने किसी तरह मौके से भागकर अपनी जान बचाई।
घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। गंभीर रूप से घायल गुरमेज और मनप्रीत को आनन-फानन में जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी। साथ ही फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से अहम साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं और जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा।