देहरादून, 30 अप्रैल — देहरादून स्थित सेंट जोसेफ स्कूल के छात्र अर्णब पांडेय ने ICSE 12वीं बोर्ड परीक्षा में 99 प्रतिशत अंक हासिल कर राज्य का नाम रोशन किया है। इस उल्लेखनीय उपलब्धि के साथ ही अर्णब का चयन अमेरिका की एक प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में हुआ है, जहां वे अब उच्च शिक्षा प्राप्त करेंगे।
अर्णब उत्तराखंड शासन में वरिष्ठ IAS अधिकारी पंकज पांडेय के पुत्र हैं। इससे पहले भी उन्होंने 10वीं कक्षा में शानदार प्रदर्शन किया था। अपनी सफलता के पीछे अर्णब ने नियमित अध्ययन, समय प्रबंधन और अनुशासन को अहम बताया।
अर्णब ने कहा, “यह सफलता मेरे परिवार के सहयोग और निरंतर मेहनत का परिणाम है। कठिन विषयों पर मैंने विशेष फोकस किया और कभी भी पढ़ाई को टाला नहीं।”
उनके पिता पंकज पांडेय ने बेटे की उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, “हर माता-पिता के लिए यह गर्व का क्षण होता है। अर्णब जो भी सपना देखेगा, हम उसका पूरा समर्थन करेंगे।”
अर्णब की इस कामयाबी से न केवल उनके स्कूल और परिवार को गर्व हुआ है, बल्कि यह राज्य के अन्य छात्रों के लिए भी एक प्रेरणा बन गई है।