You might also like
नई टिहरी। श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय और उससे संबद्ध संस्थानों में स्नातक पाठ्यक्रमों को लेकर बड़ा बदलाव किया गया है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के तहत बीए, बीसीए और बीकॉम जैसे कोर्स अब चार वर्षीय हो जाएंगे। यह बदलाव आगामी शैक्षणिक सत्र से लागू होंगे।
कुलपति प्रो. एन.के. जोशी ने बताया कि अब छात्रों को हर साल की पढ़ाई पूरी करने पर एक अलग डिग्री प्राप्त होगी। एक वर्ष बाद सर्टिफिकेट, दो वर्षों में डिप्लोमा, तीन वर्षों में ग्रेजुएशन की डिग्री और चौथे साल में ऑनर्स या ऑनर्स विद रिसर्च की डिग्री मिलेगी। यदि छात्र पांचवां वर्ष भी पढ़ते हैं, तो उन्हें सीधे पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री प्रदान की जाएगी।
आधुनिक विषयों की मिलेगी गहराई से समझ
बदलते समय की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए पाठ्यक्रम में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), मशीन लर्निंग, डाटा साइंस जैसे उभरते क्षेत्रों को शामिल किया गया है। छात्रों को इलेक्टिव कोर्स के तहत डाटा एनालिटिक्स, डाटा विजुअलाइजेशन, टाइम सीरीज़ एनालिसिस, बिजनेस इंटेलिजेंस, डाटा सिक्योरिटी, न्यूट्रल लैंग्वेज प्रोसेसिंग, डीप लर्निंग फॉर कम्प्यूटर विजन और स्पीच रिकॉग्निशन जैसे विषय पढ़ने का अवसर मिलेगा।
इंटर्नशिप और प्रैक्टिकल ट्रेनिंग होगी अनिवार्य
पाठ्यक्रम में समर इंटर्नशिप को अनिवार्य किया गया है, जिससे छात्रों को व्यावहारिक ज्ञान और कार्य अनुभव प्राप्त हो सकेगा। कुलपति ने बताया कि इस बदलाव का उद्देश्य छात्रों को वैश्विक प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार करना है और उन्हें भविष्य की तकनीकों में दक्ष बनाना है।