ग्राम लक्ष्मीपुर में खेत की डोल (सीमा) को लेकर दो पक्षों के बीच तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई। मामले की जानकारी मिलते ही सहसपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया।
जानकारी के अनुसार, रविवार को ग्राम लक्ष्मीपुर में मौ0 लतीफ, अनीस और अनस (निवासी लक्ष्मीपुर, सहसपुर) का विवाद शीशपाल पुत्र शेरी (निवासी लक्ष्मीपुर) के साथ खेत की डोल को लेकर हुआ। पुलिस के अनुसार, मौके पर दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन मौ0 लतीफ, अनीस व अनस ने आक्रोशित होकर हंगामा करना शुरू कर दिया और मारपीट की स्थिति उत्पन्न हो गई।
शांति व्यवस्था भंग होने की आशंका को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपितों को भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 170 के तहत गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार, खेत की डोल को लेकर दोनों पक्षों के बीच पहले भी विवाद हो चुका है। शीशपाल की तहरीर के आधार पर सहसपुर थाने में पहले ही मुकदमा संख्या 96/2025, धारा 115(2)/352/351(2)(3) भा.न्या.सं. के तहत अभियोग दर्ज किया जा चुका है। वहीं, मौ0 लतीफ की ओर से दी गई प्रार्थना पत्र पर एनसीआर संख्या 11, धारा 115(2)/352 भा.न्या.सं. में भी मामला दर्ज है।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के नाम इस प्रकार हैं:
-
मौ० लतीफ पुत्र मौ० हनीफ, उम्र 42 वर्ष
-
अनीस पुत्र हनीफ, उम्र 40 वर्ष
-
अनस पुत्र अनीस, उम्र 18 वर्ष
पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोनों पक्षों से आगे की पूछताछ जारी है।