Badrinath Kedarnath Temple Committee, BKTC new president, Hemant Dwivedi, Vijay Kaparwan
देहरादून, 6 मई। श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) को नई नेतृत्व टीम मिल गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा 3 मई को बीकेटीसी के अध्यक्ष और उपाध्यक्षों की नियुक्ति को स्वीकृति दिए जाने के बाद आज 6 मई को अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी और उपाध्यक्ष विजय कपरवाण ने देहरादून स्थित केनाल रोड कार्यालय में विधिवत रूप से कार्यभार ग्रहण किया। उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती 12 मई को जोशीमठ में कार्यभार ग्रहण करेंगे।
Ceremonial Puja performed before taking charge
BKTC office Dehradun, Havan ceremony, Uttarakhand temple committee
कार्यभार ग्रहण से पहले कार्यालय में विधिवत हवन-पूजन किया गया, जिसमें नवनियुक्त अध्यक्ष और उपाध्यक्षों ने आहुति अर्पित कर जन कल्याण की कामना की। इस अवसर पर बीकेटीसी के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल भी उपस्थित रहे और धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लिया।
Political leaders extend congratulations to new BKTC team
BJP leaders Uttarakhand, Hemant Dwivedi BKTC, congratulatory messages
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेन्द्र भट्ट, सांसद अनिल बलूनी, पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, विधायक आशा नौटियाल, भरत चौधरी, अनिल नौटियाल, और देहरादून मेयर सौरभ थपलियाल ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी। मंदिर समिति के अधिकारियों, कर्मचारियों और आगंतुकों ने भी गर्मजोशी से स्वागत किया।
BKTC administrative process completed
BKTC official duties, new appointment formalities, Uttarakhand government notification
मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर प्रदेश सरकार को कार्यभार ग्रहण की जानकारी भेजी। इसी के साथ नए अध्यक्ष और उपाध्यक्षों का कार्यकाल आधिकारिक रूप से आरंभ हो गया।
President Hemant Dwivedi expresses gratitude and vision
Hemant Dwivedi statement, BKTC vision, pilgrimage management Uttarakhand
नवनियुक्त अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज का आभार जताते हुए कहा कि उन्हें देवभूमि की सेवा का अवसर मिला है। उनका फोकस चारधाम यात्रा के बेहतर प्रबंधन, सुरक्षा, संचार और आपदा प्रबंधन पर रहेगा। उन्होंने कहा कि ‘तीर्थों की पौराणिकता, परंपरा और पहचान’ को संरक्षित रखते हुए काम किया जाएगा।
Smooth conduct of Char Dham Yatra assured
Char Dham Yatra 2025, Badrinath Kedarnath pilgrimage, travel safety Uttarakhand
उन्होंने बताया कि श्री बदरीनाथ धाम और यात्रा सुचारू रूप से चल रही है, तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए मंदिर समिति और प्रशासन मिलकर काम कर रहे हैं। स्वास्थ्य, परिवहन, संचार और मौसम से जुड़ी व्यवस्थाएं दुरुस्त की गई हैं ताकि हर श्रद्धालु को एक सुरक्षित और सहज तीर्थ अनुभव मिल सके।
New leadership praised across Uttarakhand
Uttarakhand temple committee praise, Hemant Dwivedi profile, BKTC appointments
पूर्व भाजपा प्रवक्ता और राज्यमंत्री हेमंत द्विवेदी को अध्यक्ष, जोशीमठ के ऋषि प्रसाद सती और रुद्रप्रयाग के विजय कपरवाण को उपाध्यक्ष बनाए जाने के सरकार के फैसले की चारों ओर सराहना हो रही है।
Prominent personalities witness oath ceremony
BKTC oath ceremony, Uttarakhand dignitaries, temple committee members
कार्यभार ग्रहण के दौरान पूर्व विधायक राजीव शुक्ला, चारधाम यात्रा सलाहकार डॉ. बी.डी. सिंह, पूर्व दायित्वधारी मजहर नईम नवाब, पूर्व रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी, श्रेयांस द्विवेदी, अजय जी, प्रभारी अधिकारी विपिन तिवारी, प्रमोद नौटियाल, मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़, पुजारी वीरेंद्र सेमवाल समेत बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी और पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।