देहरादून में प्रॉपर्टी माफिया अब record room तक पहुंच गए हैं। सहारनपुर निवासी एक एलएलबी छात्र ने करोड़ों की सरकारी जमीन के दस्तावेजों को बदलने के इरादे से देहरादून नगर निगम के record room का ताला तोड़ दिया। छात्र ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया, लेकिन पुलिस की तत्परता से वह पकड़ा गया और चौंकाने वाला खुलासा सामने आया।
Doon में पहले भी हो चुके हैं अरबों रुपये के Registry Fraud, इसी पैटर्न पर बनाई थी योजना
इस वारदात की योजना उसी तर्ज पर बनाई गई थी, जैसी पहले देहरादून में sub-registrar office में की गई थी। आरोपी रविंद्र राणा नामक एलएलबी छात्र ने करोड़ों की जमीन का mutation न होने पर सीधे original register को ही बदलने की साजिश रची। मकसद था कि जब भी ज़रूरत पड़े, बदले हुए नकली दस्तावेज़ ही official record में दिखाई दें।
04 मई की रात को की गई थी चोरी, CCTV और मुखबिर तंत्र से पकड़ा गया आरोपी
एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक, 6 मई को नगर निगम के record incharge राकेश पांडे ने थाना कोतवाली नगर में FIR दर्ज करवाई कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने record room का ताला तोड़कर एक register चोरी कर लिया है। FIR संख्या 182/2025, धारा 305(ई), 331(4) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस टीम ने CCTV फुटेज खंगाले और मुखबिर तंत्र की मदद से 11 मई को आरोपी रविंद्र राणा पुत्र शेर सिंह (उम्र 33 वर्ष) को गिरफ्तार किया। वह सहारनपुर निवासी है और वहीं एलएलबी की पढ़ाई के साथ-साथ प्रैक्टिस भी करता है।
राजपुर रोड की प्रॉपर्टी बेचने के लिए बनाई थी फर्जी Mutation की योजना
रविंद्र के संपर्क में एक व्यक्ति प्रवीण रावत आया, जिसने राजपुर रोड स्थित राजकिशोर जैन की जमीन को बेचने के लिए कहा। रविंद्र ने दिल्ली की पार्टी को जमीन दिखलाई, लेकिन दस्तावेज जांच में mutation राजकिशोर जैन के नाम पर नहीं मिला। इसके बाद राजकिशोर ने रविंद्र को नाम चढ़वाने पर कमीशन देने की पेशकश की।
नगर निगम में कई चक्कर काटने के बाद जब दाखिल खारिज संभव नहीं हुआ, तो आरोपी ने खुद register में नाम बदलने की साजिश रची।
ऊर्जा निगम की सीढ़ी लगाकर ऑफिस में घुसे, नहीं मिला टारगेट Register तो उठा लाए कोई और
04 मई की रात रविंद्र अपने भाई योगेश और दोस्त कुलदीप के साथ देहरादून पहुंचा। रात करीब 3 बजे बिजली विभाग की सीढ़ी लगाकर निगम कार्यालय में दाखिल हुए और बड़े screwdriver से ताला तोड़कर अंदर घुसे। हालांकि टारगेट register नहीं मिला, तो धोखे में कोई और register लेकर चले गए।
रजिस्टर को आशारोड़ी जंगल में छुपा दिया गया, जिसे पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर बरामद कर लिया है।
आरोपी का विवरण (Accused Details)
-
नाम: रविंद्र राणा
-
पिता का नाम: शेर सिंह
-
पता: ग्राम सावलपुर नवादा, थाना सदर, जिला सहारनपुर, उत्तर प्रदेश
-
उम्र: 33 वर्ष
बरामद दस्तावेज़ (Recovered Document)
-
नगर निगम वार्ड नंबर 12 बकरालावाला का भवन एवं भूमि का वार्षिक मूल्यांकन register (वर्ष 2014–2018)
जांच टीम में शामिल पुलिसकर्मी (Investigation Team)
-
व.उ.नि. मनमोहन सिंह नेगी
-
उ.नि. प्रवेश रावत
-
अ.उ.नि. राजेश शाह
-
हे.कां. हर्षवर्धन सिंह
-
कां. लोकेंद्र उनियाल
-
कां. नरेंद्र सिंह
-
कां. संदीप