उत्तराखंड बना फिल्म निर्माण की पहली पसंद, सनी देओल से मिले उत्तराखंड फिल्म परिषद के CEO, बॉर्डर 2 के सेट पर हुई अहम चर्चा
उत्तराखंड में फिल्म Border 2 की शूटिंग जारी, सनी देओल से मिले CEO बंशीधर तिवारी
(Sunny Deol meets CEO of Uttarakhand Film Development Council on Border 2 set)
देहरादून, 20 मई। उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद (Uttarakhand Film Development Council) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बंशीधर तिवारी ने आज देहरादून के हल्दूवाला स्थित बॉर्डर 2 (Border 2) के सेट पर फिल्म अभिनेता सनी देओल (Sunny Deol) और निर्देशक अनुराग सिंह (Anurag Singh) से मुलाकात की। इस दौरान परिषद के संयुक्त CEO डॉ. नितिन उपाध्याय भी मौजूद थे।
बैठक के दौरान उत्तराखंड की फिल्म नीति (film policy), लोकेशन की विविधता (location diversity) और सरकार की ओर से दिए जा रहे सहयोग (government support) को लेकर सकारात्मक चर्चा हुई। बंशीधर तिवारी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाएं उत्तराखंड को एक मजबूत फिल्म डेस्टिनेशन (film destination) बना रही हैं।
बॉर्डर 2: देहरादून में कश्मीर का गांव, युद्ध के सीन और हाई VFX प्रजेंटेशन
(Border 2: Kashmir-like village recreated in Dehradun with war scenes and VFX-heavy visuals)
बॉर्डर 2 फिल्म का निर्माण जेपी दत्ता, निधि दत्ता और टी-सीरीज (T-Series) के बैनर तले हो रहा है। केसरी फेम निर्देशक अनुराग सिंह के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में सनी देओल के साथ वरुण धवन (Varun Dhawan), दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) और अहान शेट्टी (Ahaan Shetty) जैसे अभिनेता शामिल हैं।
फिल्म 1971 के भारत-पाक युद्ध (India-Pakistan War 1971) पर आधारित है। इसके लिए देहरादून के हल्दूवाला क्षेत्र में एक भव्य कश्मीरनुमा सेट (Kashmir-like set) तैयार किया गया है। आर्ट डायरेक्टर मयूर शर्मा और एक्शन डायरेक्टर रवि वर्मा जैसे अनुभवी प्रोफेशनल्स इस प्रोजेक्ट से जुड़े हैं। रोज़ाना करीब 350 स्थानीय लोगों (local workers) को इस फिल्म से रोजगार मिल रहा है।
देहरादून और ऋषिकेश में चल रही हैं कई बड़ी फिल्मों की शूटिंग
(Multiple major film shoots underway in Dehradun and Rishikesh)
फिल्म गिन्नी वेड्स सनी 2 (Ginny Weds Sunny 2) की शूटिंग देहरादून में हो रही है। फिल्म में अविनाश तिवारी (Avinash Tiwary) और 12वीं फेल फेम मेधा शंकर (Medha Shankar) मुख्य भूमिका में हैं। उनके साथ गोविंद नामदेव और सुधीर पांडे जैसे वरिष्ठ कलाकार भी फिल्म का हिस्सा हैं।
वहीं, अन्नू कपूर, पवन मल्होत्रा और बिजेंद्र काला अभिनीत कॉमेडी सटायर (comedy satire) ‘उत्तर दा पुत्तर’ की शूटिंग देहरादून और ऋषिकेश में चल रही है।
गढ़वाली फिल्मों को भी मिल रहा है बढ़ावा
(Regional Garhwali films getting major boost)
उत्तराखंड सरकार की पहल से इस समय गढ़वाली भाषा की तीन फिल्में—मारचा, तेरी माया और नमक—की शूटिंग क्रमशः देहरादून, टिहरी और उत्तरकाशी में हो रही है। इन फिल्मों को स्थानीय संस्कृति, परंपरा और बोली (local culture and dialects) के साथ आधुनिक तकनीक का भी समर्थन मिल रहा है।
2024-25 में रिकॉर्ड 225 शूटिंग अनुमतियाँ जारी
(Record 225 filming permissions issued in 2024-25)
हाल के वर्षों में उत्तराखंड में विकी विद्या का वो वाला वीडियो, तिकड़म, दो पत्ती, पुतुल, रौतू का राज, तन्वी द ग्रेट, पास्ट टेंस, केसरी 2 और मेरे हसबैंड की बीवी जैसी हिंदी फिल्मों और वेब सीरीज की शूटिंग पूरी हो चुकी है।
उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद लगातार राज्य को एक फिल्म-फ्रेंडली डेस्टिनेशन (film-friendly destination) के रूप में स्थापित करने की दिशा में काम कर रहा है, जहां प्राकृतिक सौंदर्य, संस्कृति, तकनीकी सपोर्ट और प्रशासनिक सहयोग का आदर्श संतुलन मौजूद है।