देहरादून। श्री गुरु राम राय यूनिवर्सिटी (SGRRU) और यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज (UPES) के बीच बृहस्पतिवार को एक महत्वपूर्ण एमओयू (सहयोग ज्ञापन) पर हस्ताक्षर किए गए। इस एमओयू के अंतर्गत दोनों संस्थान मिलकर कंप्यूटर साइंस एंड टेक्नोलॉजी, योगिक साइंस, अनुसंधान सहयोग, ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट जैसे क्षेत्रों में संयुक्त रूप से कार्य करेंगे।
दोनों यूनिवर्सिटी के कुलसचिवों ने किए हस्ताक्षर
एमओयू पर श्री गुरु राम राय यूनिवर्सिटी की ओर से डॉ. लोकेश गंभीर, कुलसचिव और यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम की ओर से मनीष मदान, कुलसचिव ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के माननीय प्रसीडेंट श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज तथा पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी के प्रेसीडेंट डॉ. सुनील राय ने दोनों संस्थानों को शुभकामनाएं दीं।
छात्रों और फैकल्टी को होगा सीधा लाभ
श्री गुरु राम राय यूनिवर्सिटी की कुलपति डॉ. कुमुद सकलानी ने बताया कि इस एमओयू का सीधा लाभ दोनों संस्थानों के छात्र-छात्राओं और फैकल्टी सदस्यों को मिलेगा। स्नातकोत्तर स्तर के छात्र अपने शोध कार्यों में एक-दूसरे के संसाधनों और विशेषज्ञता का लाभ ले सकेंगे।
रिसर्च स्कॉलर्स को मिलेगा मिलकर काम करने का मौका
यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज के कुलपति डॉ. राम के शर्मा ने कहा कि यह एमओयू रिसर्च स्कॉलर्स को साथ मिलकर काम करने और इंटरडिसिप्लिनरी रिसर्च को बढ़ावा देने का अवसर देगा। देश और विदेश में हो रहे शोध कार्यों में सहयोग की नई संभावनाएं खुलेंगी।
विशिष्ट लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर विपिन घिल्डियाल, मुख्य सलाहकार, एसजीआरआर एजुकेशन मिशन, प्रो. द्वारिका मैठाणी, डायरेक्टर इनोवेशन एंड इनक्यूबेशन सेंटर, डॉ. सुरेन्द्र रयाल सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Discussion about this post