You might also like
जानकारी के अनुसार, एक व्यक्ति की मृत्यु के बाद मुस्लिम समुदाय ने गांव की आबादी के पास ही कब्र खोद दी। जब तक शव को दफनाया जाता, उससे पहले ही गांव में आक्रोश की स्थिति बन गई। विरोध में भाजपा नगर अध्यक्ष मदन जोशी के नेतृत्व में कई लोग मौके पर पहुंच गए और दफन की प्रक्रिया का विरोध करने लगे।
स्थिति को बिगड़ते देख एसडीएम प्रमोद कुमार एवं कोतवाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर कब्र के पास से हटाया। एसडीएम ने निर्देश दिया कि कब्र किसी अन्य उपयुक्त स्थान पर खोदी जाए।
घटना के बाद इलाके में तनाव को देखते हुए प्रशासन ने भारी पुलिस बल के साथ-साथ सशस्त्र सीमा बल (SSB) के जवानों की भी तैनाती कर दी है। मौके पर अब भी सुरक्षाबल तैनात हैं और स्थिति पर नजर रखी जा रही है।
इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें मदन जोशी प्रशासन पर नाराजगी जाहिर करते नजर आ रहे हैं।
फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन प्रशासन सतर्क है और शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है।
Discussion about this post