पटना में पंजीकृत संस्था ने देहरादून में खोला था कार्यालय, युवाओं से रोजगार प्रशिक्षण के नाम पर लिए थे 6100 रुपए
देहरादून, उत्तराखंड:
राज्य के युवाओं को रोजगार देने का झांसा देकर उनसे ठगी करने वाली संस्था सिडको (लघु उद्योग विकास परिषद) पर नेहरू कॉलोनी थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। यह संस्था बिहार की राजधानी पटना में पंजीकृत है और देहरादून के अजबपुर क्षेत्र में कार्यालय संचालित कर रही थी।
जांच के अनुसार, संस्था द्वारा युवाओं को प्रशिक्षण और सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के नाम पर प्रति व्यक्ति ₹6100 की राशि वसूली जा रही थी। यह दावा किया जा रहा था कि यह राशि रोजगार प्रशिक्षण और सरकारी स्कीमों के प्रचार में खर्च की जाएगी।
पुलिस की जांच में संस्था की कार्यप्रणाली में कई गड़बड़ियां पाई गईं। इसके बाद नेहरू कॉलोनी थाने में मु०अ०सं०- 231/25, धारा 318(4)/61(2) BNS के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
मुख्यमंत्री के निर्देश पर एसएसपी देहरादून के नेतृत्व में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए:
-
सिडको के देहरादून स्थित कार्यालय से सभी दस्तावेज व इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए
-
संस्था के सभी बैंक खातों और अकाउंटेंट के खातों को फ्रीज़ किया गया
-
जिन खातों में लेनदेन की अधिकता पाई गई, उन्हें भी सीज करने की कार्रवाई जारी
अब तक की विवेचना में सामने आया है कि सिडको संस्था तीन बिहार निवासियों के नाम पर पंजीकृत है। इतना ही नहीं, हर व्यक्ति को संस्था से नया सदस्य जोड़ने पर ₹400 कमीशन दिया जा रहा था। जबकि संस्था के बायोलॉजी या गाइडलाइंस में किसी भी प्रशिक्षण या नौकरी के बदले भुगतान का कोई स्पष्ट उल्लेख नहीं है।
Discussion about this post