देहरादून। श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज (SGRRIM&HS) के माइक्रोबायोलॉजी विभाग द्वारा राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर एक विशेष मॉडल प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य डॉक्टरों के अमूल्य योगदान को सम्मानित करना और भावी चिकित्सकों में शैक्षणिक नवाचार व रचनात्मकता को बढ़ावा देना था।
कार्यक्रम में MBBS द्वितीय वर्ष (बैच 2023) के छात्र-छात्राओं ने सूक्ष्मजैविकी (Microbiology) से जुड़े विविध विषयों पर अपनी रचनात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता के विजेता रहे ये छात्र
-
प्रथम पुरस्कार – तितिक्षा रावत, विभूति सादवार्ती और उनकी टीम को कोरोना वायरस पर बनाए गए सूक्ष्म एवं आकर्षक मॉडल के लिए दिया गया।
-
द्वितीय पुरस्कार – सुहानी धवन, संजीवनी रांगड़ और टीम को “Parasitic Eggs in Stool – Routine & Microscopy” विषय पर ज्ञानवर्धक मॉडल के लिए मिला।
-
तृतीय पुरस्कार – अनुष्का सालर, अंशुल गर्ग व उनकी टीम को “Hypersensitivity Reactions” को रचनात्मक रूप से प्रस्तुत करने हेतु सम्मानित किया गया।
प्रस्तुत किए गए प्रमुख विषय
छात्रों द्वारा बनाए गए अन्य मॉडल्स में निम्नलिखित महत्वपूर्ण सूक्ष्मजैविकी विषयों को रेखांकित किया गया:
-
एंटीबॉडी के प्रकार
-
एंटीबायोटिक्स का कार्य एवं प्रतिरोध
-
मलेरिया में सूक्ष्मदर्शिकी
-
बैक्टीरियल सेल वॉल की संरचना
-
एस्परजिलस (Aspergillus) प्रजातियाँ
-
रैब्डोवायरस व इन्फ्लुएंजा वायरस
इन मॉडलों का निर्माण माइक्रोबायोलॉजी विभाग के परास्नातक छात्रों और फैकल्टी के मार्गदर्शन में किया गया।
मॉडल मेकिंग से छात्रों को क्या मिला?
मॉडल मेकिंग को एक प्रभावशाली शैक्षणिक पद्धति माना गया, जिससे छात्र:
-
जटिल विषयों को व्यावहारिक रूप से समझ सके,
-
कल्पनाशक्ति और अनुसंधान-क्षमता को विकसित कर सके,
-
और टीमवर्क की भावना को आत्मसात कर सके।
निर्णायकों और विशेषज्ञों ने की सराहना
इस आयोजन का मूल्यांकन निदेशक डॉ. मनोज गुप्ता, डॉ. पुनीत ओहरी (प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, सामुदायिक चिकित्सा विभाग) और डॉ. सुमन बाला (प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, फार्माकोलॉजी विभाग) द्वारा किया गया।
डॉ. मनोज गुप्ता ने सभी छात्रों की वैज्ञानिक सोच और लगन की प्रशंसा करते हुए कहा कि, “यह कार्यक्रम भावी चिकित्सकों को शोध और नवाचार के लिए प्रेरित करने वाला रहा।”
समापन और आभार
कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण और डॉ. सुलेखा नौटियाल (प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष, माइक्रोबायोलॉजी विभाग) द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। उन्होंने फैकल्टी, प्रतिभागियों और आयोजन समिति के सभी सदस्यों को इस आयोजन को सफल बनाने हेतु धन्यवाद दिया।
Discussion about this post